
मतदाताओं को किया जागरूक
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित और जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने जिले के 62 केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का प्रदर्शन किया।
जिला कलक्ट्रेट के एकल खिडक़ी केंद्र सहित जिले के उपखंड और तहसील स्तर तक मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने भी केंद्रों पर जाकर जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता चौधरी ने बताया कि केंद्रों पर ईवीएम, वीवीपैट कार्यप्रणाली और मतदान प्रक्रिया की लोग जानकारी ले सकते हैं। साथ ही मतदान पहचान पत्र या मतदाता सूची में किसी समस्या पर संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
सोडाला के राकड़ी पर होगा हनुमान चालीसा पाठ का विशाल आयोजन
जयपुर
जयपुर के सोड़ाला इलाके में स्थित राकड़ी क्षेत्र में हनुमान चालीसा के विशाल पाठ का आयोजन किया जा रहा है। हनुमान चालीसा पाठ समूह के प्रथम वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में सोडाला और उसके आसपास क्षेत्र में पीले चावल बांटे गए। आगामी रविवार 9 जुलाई को सोडाला के राकड़ी कॉलोनी में होने जा रहे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के दौरान क्षेत्रीय युवाओं ने घर.घर मनुहार कर कार्यक्रम में आने का न्योता दिया। इस अवसर पर पोस्टर का भी विमोचन किया गया जिसमें व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सिंह सांचौरा, उपाध्यक्ष भंवर सिंह शेखावत सहित वीरेंद्र सिंह, शक्ति सिंह, सुनील एडवोकेट सहित स्थानीय नागरिक मंडल के महेंद्र सिंह चिराणा, अनिल बागड़ा, विकास बागड़ा आदि लोग मौजूद रहे।
Published on:
05 Jul 2023 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
