27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इन 8 जिलों में खुलेगा जिला एवं सेशन न्यायालय, सरकार ने अधिसूचना की जारी

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 8 नए जिला एवं सेशन न्यायालयों की स्थापना की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification
District and Session Court

प्रतिकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 8 नए जिला एवं सेशन न्यायालयों की स्थापना की घोषणा की है। इनमें फलौदी, डीडवाना-कुचामन, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, बाड़मेर, डीग, कोटपूतली-बहरोड़ और सलूंबर शामिल हैं।

दरअसल, बाड़मेर जिला पहले बालोतरा जिला एवं सेशन न्यायालय के अधीन था, अब बालोतरा के नवीन राजस्व जिला बनने के बाद स्वतंत्र जिला एवं सेशन न्यायालय प्राप्त करेगा।

सरकार ने की अधिसूचना जारी

बता दें, राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है, जिसे न्याय तक पहुंच को आसान बनाने और लंबित मामलों के बोझ को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इन नए न्यायालयों में जिला एवं सेशन जज, अतिरिक्त जिला जज और अन्य न्यायिक अधिकारी नियुक्त होंगे। साथ ही, इनके संचालन के लिए भवन, कर्मचारी और तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

दूरदराज के लोगों को मिलेगा फायदा

यह पहल ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी। स्थानीय स्तर पर न्यायिक सुविधाओं की उपलब्धता से छोटे-मोटे विवादों के लिए लोगों को बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि नए न्यायालयों से न केवल न्यायिक प्रक्रिया तेज होगी, बल्कि ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी न्याय आसानी से उपलब्ध होगा।

बताया जा रहा है कि सरकार ने इन न्यायालयों के लिए बजट और भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उम्मीद है कि 2025 के अंत तक ये न्यायालय कार्यशील हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में जहां पानी की सबसे बड़ी झील, वहां पानी के संकट से पलायन कर रहे लोग

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग