
Rajasthan Assembly Election: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से चुनावों के सुचारू रूप से सम्पादन के लिए तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार से हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान परिसर में प्रारम्भ होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को संबंधित नियम-कानून एव निर्वाचन प्रक्रियाओं की व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी। गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 अगस्त एवं 18 अगस्त को आयोजित होगा, जिसमें सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के रिसॉर्स पर्सन के तौर पर आरिज आफताब, अनिल सलगोत्रा, आर. के. सिंह, प्रवास जैन, अशोक कुमार और मनीष गर्ग द्वारा निर्वाचन संबंधी पहलुओं से अवगत करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : CM Gehlot का एक और तोहफा, अब स्टूडेंट्स को दी ये बड़ी सुविधा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान पहले दिन कानून-व्यवस्था, जिला चुनाव प्रबन्धन योजना, आदर्श आचार संहिता, स्वीप, वल्नरेबिलिटी मैपिंग और दूसरे दिन ईवीएम-वीवीपैट, पेड न्यूज एवं मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति, व्यय अनुरीक्षण एवं निर्वाचन व्यय लेखा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 200 रिटर्निंग अधिकारियों के लिए 10 जुलाई से 13 जुलाई तक तथा 24 जुलाई से 27 जुलाई तक दो चरण में तथा 265 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए 7 अगस्त से 10 अगस्त तक सर्टिफिकेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है।
Updated on:
16 Aug 2023 03:25 pm
Published on:
16 Aug 2023 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
