जयपुर।चिकित्सा विभाग ठेका सफाई कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति से जुड़े सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को ठेका प्रथा के खिलाफ सवाई मानसिंह चिकित्सालय के अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रर्शन किया। कर्मचारियों ने संयोजक हनुमान पंडित, कमलेश भनवाल, देव कुमार, गणेश कुमार, अजय व लखन के नेत्रत्व में चिकित्सालय के चारों तरफ रैली निकाली।बाद में अधीक्षक कार्यालय के बाहर सभा की गई।इस दौरान वक्ताओं ने सरकार को मांगे नहीं माने जाने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।संयोजक हनुमान पंडित ने बताया कि कर्मचारियों की ओर से श्रम आयुक्त के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज सहित राज्य भर के चिकित्सालयों में हजारों सफाई कार्मिक जानलेवा संक्रमित गंदगी के बीच सफाई जैसा अति जोखिम वाला कार्य कर रहे हैं।यह कार्य ठेकेदारी प्रथा के चलते अब असहनीय व शोषण वाला हो गया है।श्रम कानून व उत्पादन अधिनियम के तहत किसी भी प्रकार के नियमित कार्य को निविदा या ठेका पर नहीं करवाने का प्रावधान है।ऐसे में सरकार से मांग है कि चिकित्सालयों में सफाई जैसे नियमित कार्य के लिए ठेकेदारी प्रथा को समाप्त नगर निगम की तरह भर्ती निकाल कर कार्यरत्त सफाई कर्मचारियों को अनुभव के आधार पर बोनस अंक देकर चिकित्सा विभाग के अन्य संविदा कर्मियों की भांति नियमित किया जाए। एक माह में ठेका सफाई कर्मियों को नियमित नहीं किया गया तो संषर्घ समिति को आंदोलनात्मक रूख अपनाना पड़ेगा।