
दिव्यांग छात्र यू-ट्यूब चैनल से दिखा रहे प्रतिभा
जयपुर. दुनिया को आंखों से न देख पाने की कमी को दिव्यांग छात्र संगीत के सुरों से पूरा कर रहे हैं। गणगौरी बाजार स्थित राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संस्थान के छात्रों ने नवंबर में 'आरएनकेएस' नाम से अपना यू-ट्यूब चैनल बनाया है। संस्था सचिव जे.एन. भार्गव ने बताया कि यहां वे कविताओं, भजनों, गीतों के कवर वर्जन और मौलिक रचनाओं के जरिए अपनी प्रतिभा को सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर में पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
रिकॉर्डिंग रूम में करते प्रैक्टिस
सामाजिक सहभागिता प्रयासों के तहत एक संस्था ने बच्चों के लिए बीते साल नवंबर में संस्थान में ही हाइटेक रिकॉर्डिंग रूम तैयार करवाया है। छात्र यहां मिक्सिंग, साउंड रिकॉर्डिंग, वीडियो शूट और प्रैक्टिस करते हैं। अपने पसंदीदा गानों और भजनों को रिकॉर्ड कर यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं।
बालसभा से निकली प्रतिभाएं
छात्रों ने अब तक चैनल पर 13 गीत, कविताएं और भजनों के वीडियो अपलोड किए हैं। बालसभा में इन सुरीले छात्रों की खोज की गई और प्रतिभा निखारने के मकसद से यू-ट्यूब चैनल शुरू किया गया। छात्रों ने जनवरी में आयोजित पैरालिम्पिक्स खेलों में राज्य स्तर पर 38 और राष्ट्रीय स्तर पर 16 मेडल जीते हैं।
Published on:
30 May 2023 11:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
