26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2019: इस दिवाली ट्रेनों में नो रूम, विमानों का किराया भी महंगा

Diwali 2019: दिवाली को 14 दिन शेष रहे हैं। राजधानी जयपुर से देश के विभिन्न शहरों के लिए त्योहार पर जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन और प्लेन में टिकट लेना मुश्किल होता जा रहा है।

2 min read
Google source verification
air-india-railway_train_service.jpg

जयपुर। Diwali 2019: दिवाली को 14 दिन शेष रहे हैं। राजधानी जयपुर से देश के विभिन्न शहरों के लिए त्योहार पर जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन और प्लेन में टिकट लेना मुश्किल होता जा रहा है। हालांकि रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें और कोच की व्यवस्था इस बार भी की है। लेकिन जयपुर से कोलकाता, हावड़ा, वाराणसी और पटना जाने वाले मार्गों पर वेटिंग की स्थिति 200 से भी अधिक तक पहुंच गई है। वहीं हवाई मार्ग में जयपुर से कोलकाता, लखनऊ, इंदौर और चंडीगढ़ का किराया भी 9 हजार तक पहुंच गया है।

इन मार्गों की इन ट्रेनों की यह स्थिति
सियालदाह जाने वाली गाड़ी संख्या 12988 सियालदाह में स्लीपर में 25 अक्टूबर को 194, 26 अक्टूबर को 205 और 27 अक्टूबर को 91 और 28 अक्टूबर को 196 वेटिंग , इस ट्रेन में थर्ड एसी में 25 अक्टूबर को 51, 26 अक्टूबर को 73, 27 अक्टूबर को 21 और 28 अक्टूबर को 40 वेटिंग इस समय है।

हावड़ा जाने वाली गाड़ी संख्या 12308 में 25 अक्टूबर और 27 अक्टूकर को जयपुर से टिकट ही उपलब्ध नहीं है। जम्मूतवी जाने वाली गाड़ी संख्या 12413 के सेकंड एसी में 25 अक्टूबर को 103 , 87, 26, 123 और थर्ड एसी में 53 और 23 वेटिंग है। 28 अक्टूबर को इस ट्रेन में टिकट ही उपलब्ध नहीं है। वाराणसी जाने वाली गाड़ी संख्या 14854 के सेकंड एसी में 25 अक्टूबर को 179, 26 अक्टूबर को 144 और 27 को 68, 28 को 69 तक की वेटिंग है। पटना जाने वाली गाड़ी संख्या 12396 के सेकंड एसी में 25 अक्टूबर को 165 और थर्ड एसी में सीट अनुपलब्ध है।


रेल सफर - जयपुर से कोलकाता, हावड़ा, जम्मूतवी, वाराणसी और पटना जाने वाले मार्गों पर ज्यादा वेटिंग
प्लेन का सफर - जयपुर से कोलकाता, लखनऊ, इंदोर और चंडीगढ़ के लिए अभी से महंगा हो रहा किराया


हवाई मार्ग में यह स्थिति


जयपुर से कोलकाता
25 अक्टूबर 8,250 रुपए
26 अक्टूबर 6,325 रुपए
27 अक्टूबर 5,400 रुपए

जयपुर से लखनऊ
25 अक्टूबर 8,068 रुपए
26 अक्टूबर 6,894 रुपए
27 अक्टूबर 4,322 रुपए

जयपुर से बैंगलोर
25 अक्टूबर 3,461 रुपए
26 अक्टूबर 3,461 रुपए
27 अक्टूबर 2,267 रुपए

जयपुर से इंदौर
25 अक्टूबर 9,068 रुपए
26 अक्टूबर 5,820 रुपए
27 अक्टूबर 3,835 रुपए

जयपुर से भोपाल
25 अक्टूबर 2,620 रुपए
26 अक्टूबर 2,610 रुपए
27 अक्टूबर 2,620 रुपए

जयपुर से चंडीगढ़
25 अक्टूबर 5,125 रुपए
26 अक्टूबर 4,658 रुपए
27 अक्टूबर 5,708 रुपए

जयपुर से पुणे
25 अक्टूबर 4,308 रुपए
26 अक्टूबर 3,403 रुपए
27 अक्टूबर 3,402 रुपए