29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DIWALI धनतेरस से पहले बाजार जगमग

दीपोत्सव (festival of lights) का उल्लास घर से लेकर बाजार तक नजर आ रहा है। धनतेरस से पहले शहर के बाजार जगमग (Diwali Collective Decoration Jaipur) हो उठे है। इस बार धनतेरस से पहले ही सोमवार को बाजारों में सामूहिक सजावट का स्वीच आॅन हुआ। सोमवार शाम को जैसे ही लाइट का स्वीच आॅन हुआ, बाजार रंग—बिरंगी रोशनी से जगमग हो उठे। बाजारों में लाइटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ नजर आई।

2 min read
Google source verification
DIWALI धनतेरस से पहले बाजार जगमग

DIWALI धनतेरस से पहले बाजार जगमग

DIWALI धनतेरस से पहले बाजार जगमग
— दिवाली की सामूहिक सजावट शुरू
— रोशनी से जगमग हुए बाजार

जयपुर। दीपोत्सव (festival of lights) का उल्लास घर से लेकर बाजार तक नजर आ रहा है। धनतेरस से पहले शहर के बाजार जगमग (Diwali Collective Decoration Jaipur) हो उठे है। इस बार धनतेरस से पहले ही सोमवार को बाजारों में सामूहिक सजावट का स्वीच आॅन हुआ। सोमवार शाम को जैसे ही लाइट का स्वीच आॅन हुआ, बाजार रंग—बिरंगी रोशनी से जगमग हो उठे। बाजारों में लाइटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ नजर आई। छोटी चौपड़ पर हवामहल और देव दिव्य जहाज और अजमेरी गेट पर कमल पुष्प लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा। यहां लोग अपने मोबाइलों से सेल्फी लेते नजर आए। इस बार दिवाली की सामूहिक सजावट में छोटी चौपड़ आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है। यहां किशनपोल की ओर हवामहल, सिंगापुर गेट और चांदपोल की ओर देव दिव्य जहाज बनाया गया है। वहीं छोटी चौपड़ के चारों ओर के बाजार रोशनी से जगमग हो रहे है।

एमआई रोड शाम होते ही रोशनी से जगमग हो उठा। बाजार में करीब 11 हजार बल्व व एलइडी लाइट्स लगाई गई है। बाजार में पांच बत्ती को विशेष रूप सजाया गया है। यहां तारें जमीं पर आते नजर आए। बाजार में कांग्रेसी नेता राजीव अरोड़ा, गोपाल गुप्ता, एमआई रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष एच एस पाली, महामंत्री सुरेश सैनी, कोषाध्यक्ष राजेश आहूजा व दिवाली सजावट संयोजक अजय अग्रवाल ने लाइट का स्वीच आॅन किया। महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि बाजार में इस बार 7 दिन के लिए रोशनी होगी। करीब 3 किलोमीटर में बाजार में सजावट की गई है।

चांदपोल बाजार में लाइट का स्वीच आॅन होते ही तिरंगी रोशनी से जगमग हो उठा। बाजार में उड़ती हुई तितलियां लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहीे। वहीं किशनपोल बाजार भी रोशनी से जगमग हो उठा। छोटी चौपड़ पर लाइटिंग का स्वीच आॅन प्रतापसिंह खाचरियावास, अमीन कागजी, महापौर मुनेश गुर्जर, जयपुर व्यापार महासंघ सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेन्द्र बज, कोषाध्यक्ष सोभागमल अग्रवाल, किशनपोल बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष खूटेंटा आदि ने किया। वहीं त्रिपोलिया बाजार और जौहरी बाजार में भी लाइटिंग का स्वीच आॅन हुआ। ये बाजार भी रोशनी से जगमग हो उठे। छोटे बाजार भी रोशनी से जगमग नजर आए।