23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2023 : बाजार रोशन, कॉलोनियों में अंधेरा, दिवाली पर निगम नहीं लगा पाया लाइटें

Diwali 2023 : दिवाली के त्योहार को लेकर बाजार से लेकर घर तक उल्लास नजर आ रहा है। शहर के बाजार रोशनी से जगमग हो रहे है, लेकिन इस बार बाहरी कॉलोनियां अंधेरे में रहेगी। जयपुर ग्रेटर और हैरिटेज नगर निगम ने इस बार वार्डों में लाइटें नहीं लगाई है।

2 min read
Google source verification
Diwali 2023 : बाजार रोशन, कॉलोनियों में अंधेरा, दिवाली पर निगम नहीं लगा पाया लाइटें

Diwali 2023 : बाजार रोशन, कॉलोनियों में अंधेरा, दिवाली पर निगम नहीं लगा पाया लाइटें

जयपुर। दिवाली के त्योहार को लेकर बाजार से लेकर घर तक उल्लास नजर आ रहा है। शहर के बाजार रोशनी से जगमग हो रहे है, लेकिन इस बार बाहरी कॉलोनियां अंधेरे में रहेगी। जयपुर ग्रेटर और हैरिटेज नगर निगम ने इस बार वार्डों में लाइटें नहीं लगाई है। इससे वार्डों में दिवाली पर अंधेरा रहेगा। जबकि ग्रेटर निगम बोर्ड बैठक में हर वार्ड में 300—300 लाइटें लगवाने का प्रस्ताव पास हुआ है।

हैरिटेज नगर निगम ने दिवाली पर वार्डों में लाइट लगाने के टेंडर तो कर दिए, लेकिन अफसरों की ढिलाई के चलते वर्कऑर्डर नहीं हो पाए, अब विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से वार्डों में नई लाइटें नहीं लग पा रही है। ऐसे में इस बार दिवाली पर वार्डों में नई लाइटें नहीं लग पाएगी। इससे बाहरी वार्डों में सड़क पर अंधेरा रहेगा।

रोड लाइटों का टेंडर ही नहीं
ग्रेटर नगर निगम में पिछली बोर्ड बैठक में बाहरी वार्डों में 300—300 रोड लाइट्स लगवाने की बात हुई थी। जबकि डवलप वार्डों में 50—50 रोड लाइट लगवाने की बात हुई थी। अब दिवाली का त्योहार आ गया, लेकिन ये लाइटें वार्डों में नहीं लगी है। निगम अफसरों की मानें तो इस बार रोड लाइटों का टेंडर ही नहीं हुआ, अब आचार संहिता के चलते वार्डों में नई लाइटें भी नहीं लग पा रही है। ग्रेटर निगम क्षेत्र के कुछ वार्डों में तो लाइट मेंटिनेंस भी नहीं होने से लाइटें बंद पड़ी है। ऐसे में शहर के बाहरी वार्डों में दिवाली पर अंधेरा रहेगा। इसे लेकर लोगों के साथ पार्षदों में आक्रोश है।

आयुक्त से मिले पार्षद, अब धरने की चेतावनी
ग्रेटर नगर निगम के पार्षद चेयरमैन रश्मि सैनी के नेतृत्व में एक दिन पहले ही निगम आयुक्त बाबूलाल गोयल से मिले और वार्डों में लाइटें नहीं लगने और मेंटिनेंस नहीं होने की शिकायत की, इस दौरान पार्षदों ने नाराजगी भी जताई। हालांकि लाइटें ठीक करने के आश्वासन के बाद पार्षद मान गए। उधर, पार्षदों ने दिवाली से पहले लाइटें ठीक नहीं होने पर धरने की चेतावनी दी है।

300—300 लाइटें लगवाने का प्रस्ताव
ग्रेटर नगर निगम विद्युत समिति—ए की चेयरमैन रश्मि सैनी का कहना है कि बोर्ड बैठक में दिवाली से पहले हर वार्ड में 300—300 लाइटें लगवाने का प्रस्ताव पास हुआ, लेकिन अफसरों ने टेंडर तक ही नहीं किए। दिवाली पर 300—300 नहीं तो बाहरी वार्डों में 100—100 लाइटें तो लगनी चाहिए थी। नई लाइटें लगवाना तो दूर, अधिकारी लाइटों का मेंटिनेंस भी नहीं करवा पा रहे है।

अंधेरे में मनेगी पहली दिवाली
ग्रेटर निगम विद्युत समिति—बी चेयरमैन सुखप्रीत बसंल का कहना है कि इस बार वार्डों में एक भी लाइट नहीं दी है। पहली दिवाली होगी, जब कॉलोनियों में अंधेरा रहेगा। अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। बाहरी वार्डों में आज भी कम से कम 500—500 लाइटों की जरूरत है।

वर्कऑर्डर नहीं हो पाए
हैरिटेज नगर निगम अधिशाषी अभियंता विद्युत रूपाराम का कहना है कि वार्डों में नई लाइटें लगवाने के लिए टेंडर तो कर दिए है, लेकिन वर्कऑर्डर नहीं हो पाए है। अब आचार संहिता के बाद ही वार्डों में नई लाइटें लग पाएगी। इस बार दिवाली पर पार्षदों को लाइटें नहीं दी गई है।