28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फायर ब्रिगेड पर भारी पड़ी फायरवर्क्स: 80 स्थानों पर आग लगी, काबू करने के लिए 200 दमकलें बुलानी पड़ीं

पटाखों से जयपुर में हुए करीब 100 जगह हादसे। जानिए, दीवाली पर लगी आग को बुझाने मंत्री तक को खुद आना पड़ गया..

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vijay ram

Oct 21, 2017

Jaipur News In Hindi

जयपुर . राजधानी में दीपावली पर पटाखों से करीब 80 स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई। शहरभर में बनाए गए अस्थाई और स्थाई अग्निशमन केन्द्रों से करीब २०० दमकलों ने पानी फेंक आग पर काबू पाया गया।

दमकलकर्मियों के मुताबिक, गंगापोल और सांगानेर में कपड़ा फैक्ट्री में आग लगी। जबकि स्वेज फार्म और मानसरोवर में एक-एक मकान में आग लगने की घटनाएं हुईं। वहीं, श्याम नगर में एक अस्पताल में आग की घटना हुई। त्रिपोलिया और खूंटेटो के रास्ते में दो कार जलकर खाक हो गई। इसके अलावा अधिकांश स्थानों पर कचरे के ढेर में आग लगने की घटनाएं हुई।

गंगापोल में कपड़ा फैक्ट्री में आग, 8 घंटे में पाया काबू
सुभाष चौक थाना क्षेत्र के गंगापोल इलाके में शुक्रवार रात १०.३० बजे कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई। इससे फैक्ट्री में रखा कपड़ा जलकर राख हो गया। आग बहुत अधिक फैल जाने के कारण करीब १५ दमकल गाडिय़ों ने ४० फेरे लगाकर आठ घंटे की मशक्कत के बाद इसपर काबू पाया। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गंगापोल निवासी जयंत देवनानी की कपड़ा फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जलज घसिया ने बताया कि पीडि़त के छोटे भाई भीष्म देवनानी ने बताया कि आगजनी में करीब ४० लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

मंत्री ने बुझाई आग
मजदूर नगर स्थित एक प्लॉट के सूखे कचरे में आग को बुझाने मंत्री पहुंच गए। हुआ यूं कि मजदूर नगर स्थित शिव मंदिर में अन्नकूट की प्रसादी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी भी पहुंचे। वहीं पास में ही एक प्लॉट में पेड़ों के सूखे पत्तों व अन्य कचरा पड़ा हुआ था। एक पटाखा वहां पर गिर और सूखे कचरे में आग लग गई। आग को देखकर वहां पर अफरा-तफरी मच गई। मौके को देखकर मंत्री चतुर्वेदी भी पहुंचे और आग बुझाने लगे। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने मेंं सहयोग किया। ऐसे मेंं कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर दमकल भी आई, लेकिन उससे पहले ही आग को बुझा दिया गया।

हो सकता था बड़ा हादसा
कचरे के पास ही एक विद्युत पोल था व बिजली के तार वहां से निकल रहे थे। जैसे ही पटाखा वहां पर गिरा तो कुछ ही देर में कचरे ने आग पकड़ ली। आग की लपटे विद्युत पोल व बिजली के तारों के पास जा रही थी। यदि आग पर तुरंत काबू नहीं पाया जाता तो हादसा भी हो सकता था।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग