24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्मचारियों को जल्द मिलेगा दिवाली का तोहफा, बोनस के रूप में मिलेंगे इतनी धनराशि

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
bonus

कर्मचारियों को जल्द मिलेगा दिवाली का तोहफा, बोनस के रूप में मिलेंगे इतनी धनराशि

शैलेन्द्र अग्रवाल / जयपुर। मुख्य सचिव डी बी गुप्ता की कमेटी की मंजूरी के बाद कर्मचारियों को दीपावली बोनस की फाइल अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई। सोमवार को मामला चुनाव आयोग पहुंच गया। इससे लेवल-12 तक के 8 लाख से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। बोनस की प्रक्रिया को मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी पहले ही मंजूरी दे चुकी है।

सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग से इसी सप्ताह संभवतया एक-दो दिन में मंजूरी मिल जाएगी। प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को पिछले साल के समान ही 6774 रुपए दिए जाएंगे। इससे सरकारी खजाने पर करीब 400 करोड़ रुपए का आर्थिक भार आने का अनुमान है। केन्द्र सरकार के बोनस की घोषणा के साथ ही राज्य सरकार इस मामले को लेकर सक्रिय हो गई, लेकिन राज्य में आचार संहिता लागू होने के कारण तुरन्त घोषणा नहीं हो पाई।

वित्त मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मंजूरी के बाद फाइल चुनाव आयोग की ओर से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी के पास मामला गया। शनिवार को मुख्य सचिव की कमेटी ने पिछले साल की तर्ज पर तैयार बोनस के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। वित्त विभाग ने अब मामला अंतिम मंजूरी के बाद चुनाव आयोग को भेज दिया है।

निगमों में मनमानी बोनस पर लगेगी लगाम

आवासन मंडल और विभिन्न निगमों में दीपावली पर बोनस के रूप में आकर्षक तोहफे या मोटी रकम मिलने की शिकायत आती रही है, इस बार चुनाव आयोग की मंजूरी की बाध्यता के कारण इन पर लगाम लग सकती है।