
स्टूडेंट्स ने जरूरतमंदों को वितरित किए वस्त्र व उपहार
दीपावली पर पूर्णिमा ग्रुप और हैल्पिंग हैंड्स की पहल
जयपुर । पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज और यहां के स्टूडेंट्स द्वारा संचालित हैल्पिंग हैंड्स ग्रुप की ओर से झुग्गियों में रह रहे जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किए गए। इस अभियान के तहत शिवानी और मलिका के नेतृत्व में 15 अक्टूबर से पूर्णिमा ग्रुप के गायत्री गल्र्स हॉस्टल व गुरुशिखर बॉयज हॉस्टल से पहनने लायक करीब 450 कपड़े एकत्र कर इन्हें धोकर गिफ्ट के रूप में पैक किया। हैल्पिंग हैंड्स के कोषाध्यक्ष रितिक बांगड़ ने बताया कि हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट्स का इस अभियान के प्रति काफी सकारात्मक रुख रहा। इन वस्त्रों को अमरूदों का बाग, कठपुतली नगर, जेएलएन मार्ग व झालाना क्षेत्रों में वितरित किया गया। इनके साथ कुछ जूते, विंटर वियर और सभी को बिस्किट भी बांटे गए।
ग्रुप के सचिव शुभम तोषनीवाल ने बताया कि आम लोगों को भी जरूरतमंदों को वस्त्र व अन्य आवश्यक सामग्री वितरित कर मदद के लिए आगे आना चाहिए, ताकि उनकी भी दिवाली बेहतर बन सके। सर्दी के मौसम को देखते हुए आगामी दिनों में ग्रुप की ओर से विंटर वियर एकत्र कर उन्हें वितरित करने का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
Published on:
02 Nov 2021 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
