
जयपुर। दिवाली ( DIWALI ) को लेकर घर-घर और बाजार रोशन ( Diwali Collective Decoration ) रहे । इस दौरान धनतेरस से दिवाली तक जयपुर शहर में करीब 313 लाख यूनिट बिजली की खपत (power consumption) रही। वहीं तीन दिन में राजधानी में 1673 मेघावाट बिजली का लोड रहा। दिवाली के दिन से अधिक बिजली खपत और लोड धनतेरस को रहा। वहीं दिवाली के दिन भी जयपुर में 300 से अधिक शिकायतें दर्ज हुई। हालांकि जयपुर डिस्कॉम ने बिजली शिकायतों के निस्तारण के लिए विशेष व्यवस्था करने से लोगों को अधिक परेशानी नहीं हुई।
जयपुर डिस्कॉम में अधीक्षण अभियंता ए.के. त्यागी ने बताया कि दिवाली पर 2 नवम्बर से 4 नवम्बर तक 1673 मेघावॉट बिजली लोड रहा। इसमें सबसे अधिक बिजली लोड 593 मेघावाट 2 नवम्बर को धनतेरस पर रहा, वहीं दूसरे दिन 3 नवम्बर केा छोटी दिवाली को 590 मेघावाट लोड रहा। जबकि दिवाली के दिन लोड घटकर 490 मेघावाट रहा। वहीं बिजली खपत की बात करें तो धनतेरस से दिवाली तक तीन दिन में बिजली खपत 313 लाख यूनिट रही।
सबसे अधिक बिजली खपत धनतेरस और रूपचौदस पर रही, 2 नवम्बर को बिजली खपत 112 लाख यूनिट रही, वहीं 3 नवम्बर को भी बिजली खपत 112 लाख यूनिट रही। जबकि दिवाली के दिन 4 नवम्बर को बिजली खपत 89 लाख यूनिट रही। उन्होंने बताया कि दिवाली के दिन फैक्ट्रियां आदि बंद रहने से लोड कम हो जाता है। इससे बाजार सजावट पर भी असर इतना नहीं पड़ता है।
बाजार सजावट में रोजाना डेढ़ लाख यूनिट बिजली खपत
राजधानी Jaipur के बाजारों को सजाने में रोजाना करीब डेढ़ लाख यूनिट बिजली खर्च हुई। शहर के बाजारों को सजाने के लिए विभिन्न व्यापार मंडलों ने करीब 53 कनेक्शन लिए है। इनसे करीब रोजाना डेढ़ लाख यूनिट बिजली खपत हुई है।
300 से अधिक शिकातयें दर्ज
दिवाली पर शहर में बिजली की करीब 300 से अधिक शिकायतें दर्ज हुई, इनमें सबसे अधिक झोटवाड़ा, सांगानेर, जगतपुरा, वैशालीनगर क्षेत्र में दर्ज की गई।
Updated on:
06 Nov 2021 02:51 pm
Published on:
06 Nov 2021 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
