28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali festival: दिवाली से पहले ही धरती जगमग, देर रात तक खुल रहे जयपुर के बाजार, देखें तस्वीरें

Diwali 2023: दिवाली को लेकर घर से बाजार तक रोशन है। शाम होते ही जयपुर के बाजार रोशनी से जगमग हो रहे हैं। रोशनी का स्वीच ऑन होते ही जयपुर की धरा पर चांद—तारे जमीं पर नजर आ रहे है।

3 min read
Google source verification
img_20231109_201113.jpg

,,

जयपुर। दिवाली को लेकर घर से बाजार तक रोशन है। शाम होते ही जयपुर के बाजार रोशनी से जगमग हो रहे हैं। रोशनी का स्वीच ऑन होते ही जयपुर की धरा पर चांद—तारे जमीं पर नजर आ रहे है। बाजारों में रोशनी देखने वालों की भीड़ नजर आ रही है। इस बार बाजारों में रात एक बजे तक रोशनी हो रही है।

रोशनी देखने के लिए लोगों की भीड़
राजधानी के एमआई रोड, जौहरी बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाजार व हल्दियों का रास्ता, गोपालजी का रास्ता सहित कुछ बाजारों में रोशनी शुरू हो चुकी है। शाम होते ही बाजार में रोशनी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। देर रात तक बाजारों में रोनक नजर आ रही है। चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, चांदपोल बाजार, किशनपोल बाजार सहित अन्य बाजार भी आज से रोशनी से जगमग होंगे। बाजारों में रोशनी देखने के लिए शहर उमड़ेगा।

अलग—अलग थीम पर सजे बाजार
इस बार जयपुर के बाजार में अलग—अलग थीम पर रोशनी की गई है। चांदपोल बाजार में समुद्र मंथन का नजारा देखने को मिलेगा, वहीं त्रिपोलिया बाजार में रोशनी के बीच चन्द्रयान देखने को मिलेगा। जबकि चौड़ा रास्ता में लाइटिंग के पेड़—पौधे लोगों को आकषित करेंगे। इस बार बाजार में एलइडी लाइटें लगाई गई है।

समुद्र मंथन का नजारा
शहर के चांदपोल बाजार में सामूहिक सजावट में इस बार छोटी चौपड़ पर समुद्र मंथन होता नजर आएगा। वहीं बाजार में नंदी पर शिवजी सवार नजर आएंगे, जो लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र होगा। बाजार में जगह—जगह देवी—देवताओं के दर्शन होंगे, इसके लिए 15 से अधिक झांकियां सजाई जा रही है।

चौड़ा रास्ता में चमकते नजर आएंगे पेड़—पौधे
चौड़ा रास्ता में दिवाली की सामूहिक सजावट को अंतिम रूप दिया गया है। बाजार में लाइट का स्वीच ऑन धनतेरस पर होगा। इस बार बाजार में पेड़—पौधे भी लाइटिंग से चमकते नजर आएंगे। व्यापार मंडल अध्यक्ष सोभागमल अग्रवाल ने बताया कि बाजार में 10 से 15 नवंबर तक रोशनी रहेगी।

बाहरी बाजार भी सजकर तैयार
परकोटे के बाहरी बाजार भी दिवाली को लेकर सजकर तैयार हो गए है। बाजारों में आकर्षक रोशनी की जा रही है। राजापार्क, झोटवाड़ा, वैशाली नगर, मानसरोवर व मालवीय नगर के बाजारों में दिवाली की सामूहिक सजावट की गई है। कई बाजारों में रोशनी शुरू हो चुकी है। सीकर रोड पर भी इस बार लाइटिंग की गई है। शहर के शॉपिंग मॉल्स, कॉम्पलेक्सों भी रोशनी से जगमग नजर आने लगे है।