
दिवाली पर घर जाने वालों की भीड़ के चलते जयपुर से निकलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। कुछ ट्रेनों में नो रूम होने से टिकट तक नहीं मिल रहे। बसों में सप्ताहभर की अग्रिम बुकिंग चल रही है और इस बार रोडवेज 200 अतिरक्त बसों की व्यवस्था में लगा हुआ है। वहीं, हवाई यात्रा तीन गुणा तक महंगी होने के बाद भी सीट की मारामारी चल रही है।
दीपावली के त्योहार पर अगले चार दिनों तक ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ेगी। जयपुर स्टेशन पर पिछले दो दिन से जबरदस्त भीड़ हो रही है। शुक्रवार शाम से ही ट्रेनें फुल चल रही हैं। वेटिंग लिस्ट तीन सौ के पार होने के बाद भी लोग टिकट खरीदने में लगे हुए हैं। उधर यूपी रूट पर ज्यादा भीड़ के साथ-साथ बिना टिकट यात्रा करने वालों की भी कमी नहीं। जयपुर से लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में पिछले माह ही सीटें फुल हो गई थी और अगले माह तक सीट नहीं मिलने वाली।
यूपी मार्ग पर ज्यादा भीड़
बसों में सबसे ज्यादा भीड़ उत्तरप्रदेश रूट पर उमड़ रही है। सिंधीकैंप बस अड्डा प्रशासन से सभी डिपो से अतिरिक्त बसों की व्यवस्था शुरू की है। सिंधीकैंप बस अड्डे पर शुक्रवार रात से भीड़ बढऩे लगी, जिसके बाद 200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की। सबसे ज्यादा बसें हिंडौन डिपो को दी जा रही हैं।
किराया 20 हजार रुपए तक
ट्रेवल एजेंटों की माने तो दीवाली के चलते विमानन कंपनियों ने किराया तीन से चार गुणा तक महंगा कर दिया है। जयपुर से मुंबई, बैंग्लूरु, चेन्नई, हैदराबाद और पुणे की तरफ आने-जाने वाले यात्रियों को भारी किराया चुकाना पड़ रहा है। यात्रियों से 15 से 20 हजार रुपए तक किराया वसूला जा रहा है। यह सिलसिला 4 नवंबर तक जारी रहेगा।
रेलवे ने पांच ट्रेनों में बढ़ाए अस्थाई डिब्बे
रेलवे प्रशासन ने दिवाली पर पांच टे्रनों के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि जोधपुर-वाराणसी मरूधर एक्सप्रेस में जोधपुर से शनिवार एवं वाराणसी से 31 अक्टूबर को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
वहीं जोधपुर-वाराणसी मरूधर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 व 2 नवंबर एवं वाराणसी से 4 नवंबर को 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। उदयपुर-दिल्ली सराय चेतक एक्सप्रेस में उदयपुर से 31 अक्टूबर एवं दिल्ली सराय से 2 नवंबर को 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है। इसी तरह दिल्लीसराय-बीकानेर एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से 1 नवंबर एवं बीकानेर से 2 नवंबर को 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की।
Published on:
29 Oct 2016 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
