
दिवाली से पहले लक्ष्मी पूजन करते ही भर गया खजाना, 30.70 करोड़ रुपए आए
Diwali Lakshmi Puja: जयपुर। जेडीए में मंत्रोच्चार के साथ लक्ष्मी पूजा हुई। जेडीए आयुक्त रवि जैन ने जेडीए प्रांगण के विधिवत मंत्रोच्चार के साथ मॉ लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की और जयपुर शहर के विकास की कामना की। इसके साथ ही जेडीए पर मां लक्ष्मी की कृपा भी हुई। वहीं दिवाली के अवसर पर जेडीए भवन को भी रोशनी से सजाया गया है।
जेडीए में मुख्य द्वार पर लक्ष्मी पूजन किया गया। लक्ष्मी पूजन में जेडीए के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। लक्ष्मी पूजन के बाद मां लक्ष्मी की आरती की गई। इस दौरान जेडीए में मंत्रोच्चार गूंज उठे। इस अवसर पर जेडीसी रवि जैन और जेडीए सचिव उज्जवल राठौड ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियो को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
1735 वर्ग मीटर की भूखंड की नीलामी
जेडीसी रवि जैन ने बताया की दिवाली पूजन के साथ ही टोंक रोड बजरी मंडी के पास ही 1735 वर्ग मीटर की भूखंड की नीलामी की गई हैं, जिसकी अधिकतम बोली 1 लाख 77 हजार 400 रुपए प्रतिवर्ग मीटर की आई, इससे जेडीए के खजाने में करीब 30.70 करोड़ रुपए आए। इससे विकास कार्यों की रफ्तार को बढाया जाएगा। झोटवाडा एलिवेटेड पर भी काम जारी हैं। जैन ने बताया की जेडीए ने पहली बार पहल करते हुए इस दिवाली पर करीब 2200 संविदाकर्मियों को भी मिठाई वितरित कर शुभकामनाएं दी हैं। इसी के साथ जेडीए के अधिकारी-कार्मिकों को दिवाली का बोनस बढाकर दिया हैं।
Published on:
21 Oct 2022 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
