
चांद सितारों से सजेगा एमआई रोड, किशनपोल में दिखेंगे देशभक्ति के रंग
जयपुर। दिवाली पर परकोटा सहित शहर के अन्य बाजार रोशन होंगे। बुधवार को एमआई रोड और किशनपोल बाजार में लाइटिंग की शुरुआत होगी। दोनों बाजारों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लाइटिंग का स्विच ऑन करेंगे। मंगलवार को एमआई रोड पर सजावट की टेस्टिंग की गई। इस समय बाजार की रौकन देखेते ही बन रही थी।
एमआई रोड व्यापार मंडल के महासचिव सुरेश सैनी ने बताया कि चांद सितारों की थीम पर बाजार को सजाया गया है। पहली बार सभी एलईडी लाइट्स का उपयोग किया गया है। आठ हजार से अधिक बल्ब लगाए गए हैं। हैरिटेज लुक के लिए मुख्य मार्ग को छतरियों से सजाया गया है। शाम छह बजे मुख्यमंत्री पांच बत्ती से लाइटिंग की शुरुआत करेंगे।
वहीं किशनपोल बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष खूंटेटा ने बताया कि छशााम 6:15 बजे मुख्यमंत्री छोटी चौपड़ पर लाइटिंग का स्विच ऑन करेंगे। यहां एफिल टॉवर का शुभारंभ भी किया जाएगा। मुख्य बाजार में डिवाइडर पर 27 इलेक्ट्रिक डॉल्स लगाई गईं हैं। उन्होंने बताया कि पूरे बाजार को देशभक्ति की थीम पर सजाया गया है। 25 अक्टूबर से अजमेरी गेट पर चंद्रायन की झांकी भी दिखेगी।
अन्य बाजारों में भी होगी सजावट
परकोटा के अलावा शहर के बाहरी बाजारों में भी सजावट की जा रही है। अगले एक दो दिन में यहां भी रात में लाइटिंग होगी। वैशाली नगर, सोडाला, श्याम नगर, मानसरोवर में भी रात की लाइटिंग की तैयारियां बीते 10 से की जा रही है।
Published on:
22 Oct 2019 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
