भाजपा ने दीया कुमारी को विद्याधर नगर से टिकट दिया। देखें तस्वीरें।
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को आचार संहिता लगने के बाद पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में विद्याधर नगर से जयपुर की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी को टिकट दिया। अभी वे सवाई माधोपुर से सांसद है। भाजपा कार्यालय और उनके सिविल लाइंस वाले बंगले पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।