
देश में लोकसभा चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियों का एक-दूसरे पर वार पलटवार का दौर चल रहा है। इंडिया गठबंधन लगातार भाजपा के अब की बार 400 पार वाले नारे पर काउंटर कर रहा है। कांग्रेस का भाजपा पर आरोप है कि इस बार भाजपा चुनाव जीतते ही संविधान बदल देगी। जिस पर पीएम मोदी से लेकर सभी पदाधिकारी विपक्ष के संविधान बदलने के दावे पर जनता को जागरूक करने का काम कर रहे है।
इसी कड़ी में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने संविधान बदलने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो तो बदलाव जो भी आएंगे, आएंगे। पहले भी आए हैं 370 भी हमने किया। क्योंकि हमारी मेजोरिटी थी।
उन्होंने कहा 'ऐसे बहुत से फैसले आगे भी विकसित भारत के लिए लेने है जिसके लिए जरूरी है कि हमारी मेजोरिटी हो। हम चाहते है कि हमारा देश मजबूत बने, आत्मनिर्भर बने। डवलप नेशन की श्रेणी में आए। हमारे जो पुराने कानून बदलने की आवश्यकता उसे मोदी पूरा करेंगे'।
इससे पहले बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने संविधान पर कांग्रेस के लिए, ये कहा था कि कांग्रेस लोगों में भ्रम फैला रही है कि अगर मोदी जी 400 पार करेंगे तो आरक्षण को खत्म करेंगे और संविधान को भी बदल देंगे। ऐसे में साबित होता है कि मीणा के अधूरे बयान को गलत संदर्भ से शेयर किया गया है।
Published on:
07 May 2024 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
