30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीयाकुमारी ने दी संदेश देने की कोशिश, भैरोसिंह की समाधि पर चढ़ाए फूल राजवी नहीं आए सामने…पहली प्राथमिकता..उन्हें या राजवी में से एक को टिकट

राजवी के घर सन्नाटा, दीयाकुमारी के भीड़

4 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Oct 12, 2023

bjp jaipur

,

विकास जैन-विजय शर्मा

जयपुर। विद्याधर नगर और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से दीयाकुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद इन दोनों ही इलाकों में बुधवार को भी सियासी हलचल तेज रही। विद्याधर नगर से मौजूदा विधायक नरपतसिंह राजवी ने दीयाकुमारी के परिवार के बारे में सामने आए उनके बयान को सिरे से नकार दिया। उनकी ओर से एक लिखित बयान जारी कर इसका खंडन किया गया है।

वहीं, एक दिन पहले अपने समर्थकों के साथ टिकट कटने का खुला विरोध करने वाले झोटवाड़ा से टिकट के दावेदार रहे और पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत भी मीडिया से बचने की कोशिश करते रहे। उन्होंने इतना ही कहा...आज के लिए नो कमेंट...बाकी की बात कल या परसों....।

राजपाल समर्थक बोले...वो तो चले गए गांव

मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ सभा और भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन करने वाले राजपाल सिंह शेखावत से पत्रिका संवाददाता ने बात की तो उन्होंने कहा...प्लीज आज के लिए नो कमेंट...अब बाकी की बात कल या परसों...। राजपाल इन दिनों वैशाली नगर में एक होटल में अधिक नजर आ रहे हैं, लेकिन बुधवार को वहां भी अधिक भीड़ नहीं थी। इस बीच उनके समर्थकों ने कहा कि शेखावत फिलहाल अपने गांव चले गए हैं।

राजवी के घर सन्नाटा, दीयाकुमारी के भीड़

दोपहर करीब 1.30 बजे सिविल लाइंस में नरपत सिंह राजवी के आवास पर करीब करीब सन्नाटा पसरा था। यहां कुछ मीडिया कर्मी पहुंचे, लेकिन राजवी मीडिया के सामने नहीं आए। इस बीच उनके पुत्र अभिमन्यू सिंह राजवी ने कहा कि दीयाकुमारी के परिवार पर सामने आया राजवी का बयान उनका हो ही नहीं सकता। उन्होंने किसी को इस तरह का आधिकारिक बयान दिया ही नहीं। अभिमन्यू ने कहा कि उनकी केन्द्रीय और राज्य नेतृत्व से बातचीत चल रही है। उनकी पहली प्राथमिकता विद्याधर नगर से ही टिकट लेने की है, फिर वह चाहे उनके पिता को मिले या उन्हें स्वयं को। हालांकि उन्होंने कहा कि फिर भी पार्टी का निर्णय शिरोधार्य करेंगे और आगे के विकल्पों पर बाद में विचार करेंगे।

दीयाकुमारी ने दी संदेश देने की कोशिश, भैरोसिंह की समाधि पर चढ़ाए फूल

भैरोसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी का टिकट कटने और उनके विरोध के बाद दीयाकुमारी ने बुधवार को बड़ा संदेश देने की कोशिश की। दोपहर में वे विद्याधर नगर में भैरोसिंह शेखावत के समाधि स्थल पर पहुंची और पुष्प अर्पित किए। दोपहर करीब करीब 2.15 बजे पत्रिका टीम उनके सिविल लाइंस आवास पर पहुंची। यहां भीड़ जमा थी। जिनमें कई पार्षद और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल थे। हालांकि इस दौरान वहां कोई बड़ा नेता नजर नहीं आया। दीयाकुमारी पहले बाहर खुले में लोगों से मिलती रही और इसके बाद एक समाज के लोगों से उन्होंने बंद कमरे में मीटिंग की। शाम को पूर्व विधायक बीरूसिंह राठौड़ भी उनके आवास पर उनसे मिलने पहुंचे।

राजवी पधारें और मुझे आशीर्वाद दें : दीयाकुमारी

सवाल : आपके टिकट पर नरपत सिंह राजवी विरोध कर रहे हैं ?
जवाब : मैं उनका सम्मान करती हूं, भैरोसिंह शेखावत का मेरे परिवार से विशेष लगाव रहा। राजवी के विरोध पर वे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी। बस इतनी ही इच्छा है कि वे पधारें और आशीर्वाद दें।

सवाल : राजवी कह रहे हैं कि उन्हें विश्वास में भी नहीं लिया गया ?
जवाब : पार्टी ने निर्णय सोच समझकर ही लिया होगा, अब मुझे जो काम मिला है, उस पर ध्यान देना है

सवाल : विद्याधर नगर को सुरक्षित सीट बताया जा रहा है ?
जवाब : ऐसा कुछ नहीं है, वैसे भाजपा के लिए राजस्थान की सभी सीटें इस बार सुरक्षित है और यह कांग्रेस के कुराज की देन है।

महत्वाकांक्षा को झटका लगता है तो विरोध स्वाभाविक होता है : राठौड़

सवाल : आपने विरोध करने वालों से बात करने की कोशिश की ?
जवाब : अभी एक दो दिन हुए हैं। लेकिन मुझसे कई लोग मिलने आए हैं। कईयों के फोन आ गए हैं। यह ध्यान रखना होगा कि कोई भी स्थायी नहीं है। रोटेशन होते रहना चाहिए। सभी को मौका मिलता रहना चाहिए। लोकसभा से यहां भेजा है तो कहीं न कहीं नए चेहरे अब वहां जाएंगे। यह कांग्रेस नहीं है जहां आ गए तो अड्डा जमा लिया, भाजपा है। यहां क्षमता के साथ अपना योगदान दीजिए दूसरों को आने का मौका देते रहिये।

सवाल : विरोध के बीच विधानसभा क्षेत्र में कैसे उतरेंगे?
जवाब : भाजपा का सच्चा कार्यकर्ता पार्टी और जनता को सबसे आगे लेकर चलता है। यदि उसकी महत्वाकांक्षा पूरी नहीं होती तो कुछ दिन संयम रखकर मुख्य धारा से जुुड़ जाता है। यदि वो जनता और पार्टी से पहले अपने आप को रखते हैं तो विवाद सामने आता है। प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे यहां भेजा है तो झोटवाड़ा की जनता के लिए कुछ अच्छा होगा। विरोध करने वालों को साथ आना चाहिए।

सवाल : पहले लोकसभा और अब विधानसभा चुनाव, कैसे देखते हैं?
जवाब : पांच साल से राजस्थान में केवल खिलाफत की सरकार थी। कांग्रेस में वंशवाद को ही टिकट दिया जाता है। भ्रष्टाचार अपराध और बेरोजगारी को खत्म करना है। झोटवाड़ा में पीने का पानी नहीं है, हाईटेंशन लाइट भूमिगत नहीं है। टेंकर मंगवाकर पानी पी रहे हैं। जो चुनकर आए उन्हाेंने अब तक क्या किया ?

सब पूछ रहे हैं, क्या जवाब दें

विधायक नरपत सिंह राजवी का बुधवार को एक वीडियो सामने आया है। इसमें राजवी कहा है कि पार्टी की ओर से पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत जन्म शताब्दी वर्ष मनाया गया। एक डोम बनाने के अलावा पार्टी का क्या योगदान रहा सभी को पता है। उन्होंने वीडियो में कहा है कि भैरासिंह शेखावत को पार्टी को बहुत कुछ दिया है। अब 23 अक्टूबर को उनका जन्मदिवस है। बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं। कार्यक्रम में क्या दिखाएंगे। भीड़ आ जाएंगी। भाजपा प्रत्याशियों की सूची आने के बाद चारों ओर से लोग आ रहे हैं। उनके फोन आ रहे हैं। सब पूछ रहे हैं क्या जवाब दें। लेकिन अभी किसी से बात नहीं हुई है। इसीलिए शांत बैठे हैं। देखते हैं बात करने के बाद क्या निष्कर्ष निकलता है।

तब राजपाल ने कहा था पार्टी का निर्णय है

वर्ष 2013 में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज आशु सिंह सुरपुरा ने बगावत की थी। तब राजपाल सिंह ने कहा था कि यह पार्टी का निर्णय है। लेकिन अब वहीं िस्थति उनके सामने वर्तमान में आ गई है। चर्चा है कि पार्टी ने अब राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया है तो राजपाल बगावत क्यों कर रहे हैं।

भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन

झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बाद अब विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में भी विरोध बुधवार को देखने को मिला। नरपत सिंह सिंघवी ने जहां बुधवार को चुप्पी साधे रही, वहीं टिकट वितरण से नाराज विद्याधर नगर से विष्णु प्रताप सिंह के समर्थकों ने भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।