14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर: DLB हेडक्वार्टर के मीटिंग हॉल में सज गया ‘डांस फ्लोर’! देखें Viral Video

मीटिंग हॉल बना डांस फ्लोर! जयपुर स्थित स्वायत्त शासन भवन का वीडियो वायरल, स्वतंत्रता दिवस का बताया जा रहा है वायरल वीडियो, देशभक्ति के उत्साह में कार्मिक भूल गए नियम-कायदे, जहां होती हैं महत्वपूर्ण बैठकें- वहां कार्मिकों ने लगाए ठुमके!  

less than 1 minute read
Google source verification
DLB Rajasthan Viral Video Independence Day

जयपुर।

देशभक्ति के गानों पर झूमते हुए लोगों को तो आपने कई बार देखा होगा, पर क्या कभी आपने किसी सरकारी महकमे के मीटिंग हॉल में अधिकारियों और कार्मिकों को झूमते-नाचते देखा है? शायद नहीं। पर सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ रहा है।

दरअसल, ये वीडियो जयपुर स्थित स्वायत्त शासन भवन का बताया जा रहा है। वीडियो स्वतंत्रता दिवस के दिन का होना सामने आया है। ख़ास बात ये है कि तकरीबन दो मिनट 51 सेकंड का ये जो वीडियो सामने आया है वो स्वायत शासन विभाग के मुख्यालय के बोर्ड रूम का है।

कह सकते हैं कि स्वाधीनता दिवस के दिन कार्मिकों की देशभक्ति इस कदर उफान मार रही थी कि उन्हें ये तक याद नहीं रहा कि जिस मीटिंग हॉल में वो जश्न मनाते हुए डांस कर रहे हैं, वहां नियमित रूप से महत्वपूर्ण बैठकें होती हैं। जहां पर प्रदेश भर की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा होकर और भविष्य के लिए कार्ययोजना तैयार की जाती है।

फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद स्वायत शासन भवन के कार्मिकों में हड़कंप का माहौल है। वहीं भवन के सीनियर अधिकारियों ने कार्मिकों की इस हरकत पर अनिभिज्ञता जताई है। हालांकि विभाग स्तरीय जांच करवाने की भी बात सामने आई है।