22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : हाथी के सामने भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो जयपुर में रूसी सैलानी जैसा होगा हाल

Do's and Dont's in front of an Elephant: घायल रूसी पर्यटक फिलहाल जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती है। बताया गया है कि घटना उस वक्त हुई जब हथिनी पर्यटकों को लेकर आमेर महल के जलेब चौक पहुंची थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Do's and Dont's in front of an Elephant

इन वजहों से आता है हाथी को गुस्सा

वैसे तो हाथी एक सामाजिक और बुद्धिमान प्राणी है, लेकिन उसके मूड का कोई भरोसा नहीं। विभिन्न कारणों से उसे गुस्सा आ सकता है। हाथी जैसे जानवर को जिन विभिन्न परिस्थितियों में गुस्सा आ सकता है, वो कुछ इस तरह से हैं-


- स्वाभाविक प्रवृत्ति : हाथी का स्वभाव भिन्न हो सकता है, और कुछ हाथियों को आसानी से गुस्सा आ जाता है, जबकि कुछ शांतिप्रिय होते हैं।


इन सभी कारणों से, हाथी को गुस्सा आ सकता है, लेकिन यह हमेशा नहीं होता। इसके अलावा, हाथी अपने स्वाभाविक सामूहिकता और बुद्धिमत्ता के लिए भी प्रसिद्ध है।

आमेर महल में भड़की हथिनी, रूसी महिला को सूंड में लपेट जमीन पर पटका

हाथी के सामने भूलकर भी ना करें ये काम

हाथी के सामने कुछ कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए क्योंकि यह उसके साथ खतरनाक हो सकता है और उसके साथी के लिए भी खतरा हो सकता है।

[typography_font:14pt]उसे चिढ़ाना या उसे परेशान करना: हाथी को चिढ़ाना या उसे परेशान करना उसके गुस्से को भड़का सकता है और वह आपके खिलाफ हमला कर सकता है।

[typography_font:14pt]उसके बच्चों के पास जाना: हाथी अपने बच्चों के साथ बहुत संवेदनशील होता है और उसे अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए चिंता होती है। उसके बच्चों के पास जाने का प्रयास उसे गुस्सा कर सकता है।
[typography_font:14pt]
उसके रास्ते में आना: हाथी के रास्ते में आना या उसे उसके पथ में बाधा डालना भी खतरनाक हो सकता है, क्योंकि वह आपको एक बड़े प्राणी के रूप में देखता है और आपको हानि पहुंचा सकता है।

[typography_font:14pt]ध्यान न देना : हाथी के साथ संवाद करते समय ध्यान न देना या उसे निराश कर देना भी उसके लिए असहज हो सकता है।

[typography_font:14pt;" >इसलिए, हमेशा हाथी या किसी भी वन्यजीव के साथ संवेदनशीलता और सम्मान के साथ व्यवहार करना चाहिए।