21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे का सौदागर निकला चिकित्सक

राजधानी के नामी मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल तांबी को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने डॉ. तांबी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। तांबी का मालवीय नगर में मनोचिकित्सालय है। मरीजों को दी गई दवाइयों का डॉ. तांबी ने रिकॉर्ड संधारण नहीं कर रखा था। जबकि ये दवाएं नशे के लिए भी काम ली जाती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
 drug license, business, medicine, complaint, katni news

drug license, business, medicine, complaint, katni news

राजधानी के नामी मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल तांबी को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने डॉ. तांबी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। तांबी का मालवीय नगर में मनोचिकित्सालय है। मरीजों को दी गई दवाइयों का डॉ. तांबी ने रिकॉर्ड संधारण नहीं कर रखा था। जबकि ये दवाएं नशे के लिए भी काम ली जाती हैं। गड़बड़ी मिलने पर डॉ. तांबी को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया। वहीं एविल ड्रग के दुरुपयोग के मामले में औषधि नियंत्रण संगठन ने बुधवार को जयपुर की15 दवा दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए।

कार्रवाई के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण अधिकारियों की टीम गठित की गई। टीम ने पाया कि गत 8 माह में 2 लाख इंजेक्शन का विक्रय किया गया है। 1 हजार से 1400 एविल इंजेक्शन बिना बिल व बिना किसी चिकित्सकीय परामर्श के दिए गए। औषधि नियंत्रक अजय फाटक के निर्देश पर 15 दवा विक्रेताओं के लाइसेंस तुरंत प्रभाव से निरस्त किए। उधर, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इन 15 दवा दुकानों के लाइसेंस हुए निरस्त