18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

डॉक्टरों पर लाठीचार्ज नहीं होना चाहिए था— खाचरियावास

— राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे हैं चिकित्सक — कल जयपुर में किया था प्रदर्शन, पुलिस को करना पडा था हल्का बल प्रयोग

Google source verification

जयपुर।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने चिकित्सकों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कहा है कि मैं चिकित्सकों का सम्मान करता हूं। उन पर लाठीचार्ज नहीं होना चाहिए था। चिकित्सक जीवन देने वाले हाते हैं। चिकित्सकों की बात समझना और उनको सुनना सरकार की जिम्मेदारी है। कल डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल की चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा से मुलाकात हुई थी। डॉक्टर बिल में अपने 2 पॉइंट जुड़वाना चाहते हैं। निजी अस्पताल संचालकों की मांग को लेकर में चिकित्सा मंत्री प्रसाद लाल मीणा से बात करूंगा। मैं खुद निजी अस्पताल संचालको से मिलकर बात करूंगा। डॉक्टर का हक है आंदोलन करना, लेकिन इसे कांग्रेस और भाजपा से जोड़ना गलत है। चिकित्सकों पर लाठी चार्ज होने से अगर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं खेद प्रकट करता हूं।