23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photos: जमीनी ‘भगवान‘ ने ऐसे छलनी कर दिया लोगों का विश्वास, तड़पते रहे मरीज, रोते रहे परिजन पर नहीं माने डॉक्टर्स

जमीनी ‘भगवान‘ ने ऐसे छलनी कर दिया लोगों का विश्वास

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Nov 13, 2017

Patient

भले ही प्रदेशभर में डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त हो गई हो, लेकिन इस दौरान मरीजों और उनके परिजनों के साथ जो घटित हुआ है उसने भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स के ऊपर से लोगों का विश्वास छलनी कर दिया है। जो लोग भगवान स्वरूप डाक्टर्स का आदर सम्मान करते थे वे हड़ताल के दौरान बनी भयावह स्थिति के कारण उन्हें कोसते नजर आए। करीब 10 हजार सेवारत डॉक्टरो के सामूहिक इस्तीफे और उस दौरान हुई 30 मौतों की कीमत के बाद डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त हुई जो अत्यन्त दुखदाई है। हड़ताल के दौरान प्रदेशभर में मरीजो और उनके परिजनों का बेहद ही बुरा हाल रहा जिनकी ये तस्वीरें किसी को भी गमहीन कर सकती हैं।

Patient

सेवारत चिकित्सकों की हड़ताल के चलते पाली जिले के बर के सरकारी अस्पताल के सामने सूअर की चपेट में आने से घायल हुए बाइक सवार पाली निवासी युवक का चिकित्सकों द्वारा उपचार नहीं होने पर युवक की हुई मौत के बाद शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में लेकर जाते कर्मचारी...2

Patient

इस युवक को बर व सोजत अस्पताल ले जाया गया था जहां चिकित्सक हड़ताल पर होने के कारण पाली लाया गया जिसकी रास्ते में मौत हो गई व अस्पताल परिसर में बिलखते परिजन। फोटो: सुरेश हेमनानी

Patient

हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय ज़िला चिकित्सालय में घायल व्यक्ति का उपचार करवाते जल संसाधन मंत्री डॉ. राम प्रताप व अन्य। Photo - राजेन्द्रपाल सिंह निक्का

Patient

सेवारत चिकित्सकों की हड़ताल के चलते पाली के एक निजी अस्पताल के बाहर व अन्दर लगी मरीजों की भीड़।

Patient

प्रदेश में सेवारत चिकित्सकों की चल रही हड़ताल के दौरान पाली के बांगड़ अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भरी एक वृद्ध कुछ यूं अपने दर्द से परेशान होता नजर आया। फोटो: सुरेश हेमनानी

Patient

बीकानेर की सेटेलाईट अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल के चलते शिशु रोग विभाग में डॉक्टर के इंतजार में बच्चों के साथ परिजन। फोटो नौशाद अली।

Patient

उदयपुर- करते रहे इंतजार, नहीं आए डॉक्टर

Patient

जयपुर

Patient

उदयपुर- करते रहे इंतजार, नहीं आए डॉक्टर