22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरेलू गैस कनेक्शन मिलेगा जल्द, प्रदेश में होगा सीएनजी-पीएनजी का विस्तार

राजस्थान सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने, सीटी गैस सेवा के आधारभूत संरचना विकसित करने के साथ-साथ घरेलू गैस कनेक्शन जारी कराने के कार्य में तेजी लाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
घरेलू गैस कनेक्शन मिलेगा जल्द, प्रदेश में होगा सीएनजी-पीएनजी का विस्तार

घरेलू गैस कनेक्शन मिलेगा जल्द, प्रदेश में होगा सीएनजी-पीएनजी का विस्तार

राजस्थान सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने, सीटी गैस सेवा के आधारभूत संरचना विकसित करने के साथ-साथ घरेलू गैस कनेक्शन जारी कराने के कार्य में तेजी लाएगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस व पेट्रोलियम एवं चेयरमैन आरएसजीएल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार के सीएनजी पीएनजी गैस की दर निर्धारण के नए फार्मूलें के आते ही राजस्थान गैस की ओर से अपने उपभोक्ताओं को पीएनजी और सीएनजी की दरों में 4 रुपए से 8 रुपए तक की कमी कर बड़ी राहत दी है।

यह भी पढ़ें : दाल-रोटी महंगी, 15 दिन में 10 रुपए चढ़े अरहर दाल के दाम, आम आदमी की बढ़ी सिरदर्दी

सीएनजी पेट्रोल से 45 प्रतिशत सस्ती

सीएनजी पेट्रोल की तुलना में 45 प्रतिशत और डीजल की तुलना में 15 प्रतिशत सस्ती है, वहीं पीएनजी एलपीजी की तुलना में 25 प्रतिशत तक सस्ती होने से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलने के साथ ही आम नागरिकों को सस्ता ईंधन प्राप्त हो सकता है। राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध संचालक रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल की ओर से हाल ही समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में 10 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 17.7 मिलियन मेट्रिक स्टण्डर्ड क्यूबिक मीटर गैस उपलब्ध कराई गई है। इसमें 15.4 एमएमएससीएम सीएनजी उपलब्ध कराई गई। एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि राजस्थान गैस द्वारा कूकस, नीमराना में 12 सीएनजी स्टेशनों के साथ ही कोटा में सीएनजी और पीएनजी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। कोटा में पाइप्ड घरेलू गैस कनेक्शन सुविधा के लिए आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के साथ ही अधिक से अधिक कोटावासियों को पीएनजी कनेक्शन उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है।