18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों पर दबाव डालकर अपने सपने नहीं करवाएं पूरे, वरिष्ठ कलाकारों को मिले कलाविद् सम्मान में बोले खाचरियावास, देखें तस्वीरें

खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आज के सिनेरियो में कलाकारों को आगे आने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि जो सपने आप पूरे नहीं कर सकते, उसके लिए आप अपने बच्चों पर दबाब डालकर उन्हें पूरा करवाने की कोशिश ना करें। वहीं अपनी विवि की छात्र राजनीति का जिक्र करते हुए उनका कहना था कि जो मजा यूनिवर्सिटी का था वह आज नहीं है। वहां की लाइफ कहीं अधिक अच्छी थी।

2 min read
Google source verification
राजस्थान ललित कला अकादमी

राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से इस वर्ष राज्य के आठ वरिष्ठ कलाकारों को अकादमी के सर्वोच्च सम्मान कलाविद् से सम्मानित किया जाएगा। राजस्थान ललित कला अकादमी में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य और नागरिक आपूर्ति म़ंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विशिष्ट अतिथि मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास रहे जबकि अध्यक्षता लक्ष्मण व्यास ने की।

राजस्थान ललित कला अकादमी

इस बार यह सम्मान डॉ. शैल चोयल, प्रो. सीएस मेहता, प्रो. भवानी शंकर शर्मा, प्रो. शब्बीर हसन काजी, दीपिका हाजरा, डॉ. रीटा प्रताप और सुब्रतो मंडल और महावीर स्वामी को दिया गया।

राजस्थान ललित कला अकादमी

अकादमी के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर सेन और उपाध्यक्ष डॉ. मूलाराम गहलोत बताया कि अकादमी की ओर से इन कलाकारों को 50 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र दिया गया साथ ही शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया।

राजस्थान ललित कला अकादमी

खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आज के सिनेरियो में कलाकारों को आगे आने की जरूरत है।

राजस्थान ललित कला अकादमी

वहीं अपनी विवि की छात्र राजनीति का जिक्र करते हुए उनका कहना था कि जो मजा यूनिवर्सिटी का था वह आज नहीं है। वहां की लाइफ कहीं अधिक अच्छी थी।

राजस्थान ललित कला अकादमी

आज वोट को लेकर झगड़े होते हैं, जिसे रोकने के लिए कलाकारों को ही आगे आना होगा।

राजस्थान ललित कला अकादमी

मेरा मानना है कि हर मैदान में जीत उसी की होती है, जो अंत तक तलवार नहीं छोड़ता।

राजस्थान ललित कला अकादमी

इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि जो सपने आप पूरे नहीं कर सकते, उसके लिए आप अपने बच्चों पर दबाब डालकर उन्हें पूरा करवाने की कोशिश ना करें।