7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Donald Trump Tariff : डॉनल्ड ट्रंप का नया टैरिफ 1 अगस्त से होगा लागू, राजस्थान के निर्यातकों में मचा हड़कंप

Donald Trump Tariff : अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर एक अगस्त से 25 फीसदी आयात शुल्क (ट्रंप टैरिफ के नाम से चर्चित) और अतिरिक्त जुर्माना लगाने की घोषणा की है। इस नए ट्रंप टैरिफ से राजस्थान का 17,000 करोड़ रुपए का निर्यात प्रभावित होगा। इससे राजस्थान के निर्यातकों में हड़कंप मच गया है।

2 min read
Google source verification
Donald Trump New Tariff will be implemented from 1 August Rajasthan exporters Panic
Play video

डॉनल्ड ट्रंप व सीएम भजनलाल। ग्राफिक्स फोटो

Donald Trump Tariff : ट्रंप के 25 प्रतिशत टैरिफ से राजस्थान के निर्यातकों में हड़कंप मच गया है। प्रदेश से होने वाले 85,000 करोड़ रुपए के कुल निर्यात में अमरीका की भागीदारी 17 हजार करोड़ से ज्यादा है। अब इस पर विपरीत असर पड़ने वाला है। सबसे ज्यादा असर जेम्स-ज्वैलरी, गारमेंट, हैंडीक्राफ्ट जैसे एक्सपोर्ट पर पड़ेगा। इसमें अमरीका को 5000 हजार करोड़ का हैंडीक्राफ्ट, 3500 करोड़ का जेम्स-ज्वैलरी और 1500 करोड़ का गारमेंट और टैक्सटाइल शामिल है। इनमें से पहले केवल टैक्सटाइल पर 5.5 फीसद टैरिफ था। लेकिन अब यदि 25 फीसद टैरिफ लगता है, तो अमरीकी बाजार में प्रदेश के निर्यातकों को भारी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

बढ़े टैरिफ से राजस्थान के निर्यातक चिंतित - राजीव अरोड़ा

फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बढ़े टैरिफ पर गहरी चिंता व्यक्त की। उनका कहना है कि अब वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भारत की स्थिति को बनाए रखने के लिए सरकार को उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजनाओं को और मजबूत करना चाहिए, ताकि निर्यातकों को राहत मिले।

एपल की ‘मेक इन इंडिया’ रणनीति को झटका

एपल चीन पर निर्भरता कम करने के लिए भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बना रहा है। टैरिफ लगने से एपल फिर से चीन या वियतनाम से फोन भेज सकता है। 25त्न टैरिफ से अमरीका में 500 डॉलर के आइफोन पर 125 डॉलर अतिरिक्त शुल्क बढ़ जाएगा। इसकी कीमत 625 डॉलर हो जाएगी।

पहले अमरीका में भारतीय उत्पादों पर इतना था आयात शुल्क

उत्पाद - ट्रंप टैरिफ से पहले - 10 फीसदी बेसलाइन टैरिफ के बाद
इलेक्ट्रॉनिक्स - 2.0 - 12.0
जेम-ज्वैलरी - 5.0 - 15.0
न्यूक्लियर रिएक्टर - 4.0 - 14.0
रिफाइंड पेट्रोलियम - 1.0 - 11.0
मशीनरी - 4.0 - 14.0
आयरन-स्टील - 2.0 - 12.0
टेक्सटाइल - 3.5 - 13.5
बिना बुने परिधान - 2.0 - 12.0
ऑटो पार्ट्स - 2.5 - 12.5
ऑर्गेनिक केमिकल्स - 2.0 - 12.0
एक अगस्त से सभी उत्पादों पर टैरिफ (25 फीसदी औसत टैरिफ दरें प्रतिशत में)
(अमरीका ने रिफाइंड पेट्रोलियम और फार्मा को अभी टैरिफ के दायरे से बाहर रखा है।)