
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल व्याख्याता भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन फार्म 4 दिसंबर तक भरे जा सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा में कुल 2202 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह परीक्षा 24 विभिन्न विषयों के लिए होगी। आयोग सचिव के मुताबिक, परीक्षा की तिथि और स्थान के बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी।
सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर परीक्षा की "आंसर की" पांच दिसम्बर को होगी जारी
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा (सीईटी ) सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की आंसर की जारी करने की तिथि घोषित कर दी है। यह आंसर की आगामी माह पांच दिसम्बर को जारी की जाएगी।
सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर की परीक्षा पिछले माह 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी।इस परीक्षा में 18.65 लाख आवेदन आए थे। जबकि इस परीक्षा में 15.42 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस तरह कुल 82.73 फीसदी उपस्थिति रही।
Updated on:
03 Dec 2024 10:55 am
Published on:
03 Dec 2024 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
