18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

देखें video…वार्ड में हूपर लेकर निकले पार्षद, किया घर-घर कचरा संग्रहण

ग्रेटर नगर निगम (Greater nagar nigam) में एक ओर निगम कचरा संग्रहण (garbage collection) बेहतर करने का दावा कर रहा है, वहीं दूसरी ओर हूपर (Hooper) घरों तक नहीं पहुंच रहे हैं। 31 मई को पुराना टेंडर खत्म हो गया, लेकिन नए हूपर 20 दिन बाद आएंगे। ऐसे में तीन लाख लोग भगवान भरोसे हैं।  

Google source verification

जयपुर। ग्रेटर नगर निगम (Greater nagar nigam Jaipur) के वार्ड 26 में गुरुवार को पार्षद दिनेश कांवट (Councilor Dinesh Kanwat) हूपर (Hooper) लेकर घर-घर कचरा संग्रहण (door-to-door garbage collection) करने के लिए निकल पड़े। करीब चार घंटे तक उन्होंने हूपर चलाकर कई घरों से कचरा हूपर में डलवाया। उन्होंने कहा कि निगम की लापरवाही से लोगों को परेशानी होती है। मेरे वार्ड में एक भी कचरा डिपो नहीं है। यदि निगम की इसी तरह की अव्यवस्था रही तो फिर से वार्ड में कचरा डिपो पनप जाएंगे।

मनमानी: शुरू कर दिया कचरा बीनने का काम
झोटवाड़ा जोन के वार्ड 58 में हेल्पर कचरा बीनने का काम कर रहे हैं। क्षेत्रीय पार्षद इंद्र प्रकाश धाभाई ने इसका विरोध किया तो चालक हूपर की चाबी देकर चला गया। पार्षद ने जोन उपायुक्त से शिकायत की और उसके बाद उपायुक्त ने फर्म को नोटिस जारी कर नियमों के अनुरूप काम करने के लिए कहा। नहीं मानने पर शर्तानुसार कार्रवाई की जाएगी।

एक दो दिन में बेहतर हो जाएगी व्‍यवस्‍था
निगम ने जोन में 57 हूपरों का संचालन शुरू किया है। कुछ जगहों से शिकायत आई है। नए हूपर आने में 15 से 20 दिन का समय लगेगा। एक दो दिन में कचरा संग्रहण व्यवस्था को और मजबूत कर देंगे।
-अतुल शर्मा, उपायुक्त, गैराज शाखा, ग्रेटर निगम