जयपुर। नगर निगम ग्रेटर मुरलीपुरा और मालवीय नगर जोन के बाद जगतपुरा और मानसरोवर जोन में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का ठेका देने की तैयारी में हैं। मगर टेंडर प्रकिया देरी से होने के कारण राज्य सरकार को शिथिलन के लिए निगम प्रशासन ने भिजवाया है। दरअसल 50 दिन में पूरी टेंडर प्रकिया करनी होती है, लेकिन दो जोनों 50 दिन से ज्यादा समय लगने से मामला अटक गया है। यदि टेंडर प्रकिया के समय में शिथिलन मिलती है तो वी केयर एनवीरो फर्म ही जगतपुरा और मानसरोवर जोन के कुल 42 वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम करेगी। ये ही कंपनी पहले मुरलीपुरा और मालवीय नगर जोन में कचरा संग्रहण का काम कर रही हैं। नगर निगम प्रशासन ने पहले इसी फर्म को मुरलीपुरा और मालवीय नगर जोन में 111 रूपए प्रतिघर के हिसाब से काम दे रखा था, लेकिन इस बार नेगोसिएशन के बाद इसी फर्म की टेंडर में 109 रुपए दर आई है।
अभी तीन जोन में इंतजार
सांगानेर, झोटवाड़ा और विद्याधर नगर जोन में फिलहाल नगर निगम ही अपने स्तर पर कचरा संग्रहण करेगा। यहां पांच बार टेंडर कर चुका है। पांचवीं बार सभी जोन के लिए फर्म मिली हैं, लेकिन तीन जोन में रेट ज्यादा होने की वजह से मामला ठंडे बस्ते में हैं। जगतपुरा और मानसरोवर जोन में कम दरें आई हैं,इसलिए निगम यहां ठेका देने की तैयारी कर रहा है।