
Rajasthan Budget 2022: निराश कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में छोड़े जूते, कहा: अब नहीं पहनूंगा, देखें वीडियो
जयपुर।
राज्य सरकार ने लगभग साढे तीन महीने से बहुप्रतिक्षित जम्बो आइएएस की तबादला सूची को बुधवार आधी रात जारी कर दिया। इस तबादला सूची में भी ऐसे कई चौंकाने वाले नाम सामने आए, जो कभी सरकार के चहेते अफसरों में गिने जाते थे। कुछ को मंत्रियों से तालमेल नहीं बैठने की वजह से हटाया गया है। वहीं, इस तबादला सूची में चार महीने पहले सचिवालय से अचानक बाहर भेजे गए आइएएस शिखर अग्रवाल और 18 महीने पहले जयपुर से अजमेर भेजे गए आइएएस नवीन महाजन की सचिवालय में वापसी ने नौकरशाही को चौंका दिया। तबादला सूची में सरकार की गुड लिस्ट में शामिल अफसरों का कद बढ़ाया है तो सरकार के काम में रूकावट वाले अफसरों को साइड लाइन किया गया है।
मंत्रियों से विवाद के चलते इनकी कुर्सी गई
16 जनवरी को सरकार ने आधी रात 52 आइएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की थी। इसमें आशुतोष एटी पेडणेकर को चिकित्सा सचिव,पृथ्वीराज को जल संसाधन,चेतनराम देवडा को आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात किया गया। लेकिन, सूत्रों के अनुसार तीनों की ही अपने—अपने विभाग के मंत्रियों से पटरी नहीं बैठी। यही वजह रही कि सबको हटा दिया गया। आइएएस श्रेया गुहा,सुधांश पंत को भी अपने मंत्रियों से खींचतान में कुर्सी गंवानी पडी।
शिखर-नवीन की वापसी से चौंकाया,टी रविकांत का भी कद बढ़ाया
इस तबादला सूची में ठीक चार महीने पहले अचानक सचिवालय से बाहर भेजे गए आइएएस शिखर अग्रवाल,15 महीने पहले सचिवालय से अजमेर भेजे गए आइएएस नवीन महाजन को सरकार वापस सचिवालय लेकर आई है। शिखर को वन व पर्यावरण और नवीन महाजन को सार्वजनिक निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग की कमान सौंप कर कद बढ़ाया गया है। इसी तरह आइएएस टी रविकांत को उदयोग से उर्जा में भेजा है।
मंत्री ममता भूपेश के पति को कॉलेज शिक्षा आयुक्त का महत्वपूर्ण पद
सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के आइएएस पति व पंचायती राज निदेशक घनश्याम का विभाग की प्रमुख सचिव अर्पणा अरोड़ा के साथ पटरी नहीं बैठने की खबरें लगातार आ रही थी। सरकार ने अब उनको चिकित्सा शिक्षा विभाग आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण विभाग की कमान सौंपी है।
पांच अफसरों का चार महीने में ही दूसरा तबादला
रश्मि शर्मा,नकाते शिव प्रसाद, प्रकाश राजपुरोहित,सांवरमल वर्मा, जीतेन्द्र कुमार उपाध्याय,नलिनी कठोतिया,उर्मिला राजौरिया समेत कई अफसरों का चार महीने में ही दूसरी बार तबादला कर दिया गया है।
Published on:
15 Apr 2022 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
