
जयपुर।
राज्य में अभी तक आईएएस,आईपीएस व राज्य में तैनात अन्य राजपत्रित अधिकारी ही अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा देते आए हैं। लेकिन राज्य में पहली बार सवा छह लाख से ज्यादा अधीनस्थ कर्मचारियों की अचल संपत्ति का ब्योरा 31 अगस्त तक आॅनलाइन भरने की व्यवस्था इस बार लागू की। लेकिन सवा छह लाख अधीनस्थ कर्मचारियों में से 3 लाख 70 हजार कर्मचारी अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा आॅनलाइन दे सके। अब शेष रहे 2 लाख 55 हजार कर्मचारी राजकाज पर अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा भर सकें इसके लिए बुधवार को कार्मिक विभाग ने आज्ञा जारी कर ब्योरा भरने की समय सीमा को बढा कर 30 सितंबर तक कर दिया। इसके बाद भी ब्योरा नहीं भरने वाले कर्मचारियों की सालाना वेतन बढोतरी होगी न उनको पदोन्नति मिलेगी।
31 अगस्त तक ब्योरा ब्योरा भरने वाले टॉप—10 विभाग
प्राथमिक शिक्षा—127912
माध्यममिक शिक्षा—110388
चिकित्सा विभाग—24610
पुलिस—23211
स्कूल शिक्षा—एडमिन—7589
पंचायतीराज—5270
पशुपालन,जयपुर—4850
संस्कृत शिक्षा—4653
आईटी—4510
कार्मिक विभाग—1078
इन 10 विभागों में सिर्फ 1—1 ने दिया ब्योरा
प्लानिंग विभाग—1
आईटी—प्रशासन—1
निर्वाचन आयोग—1
आपदा प्रबंधन—1
खादी ग्रामोद्योग—1
राजस्थान फाइनेंस कॉर्पोरेशन—1
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी—1
संस्कृत अकादमी—1
विधानसभा—1
माइंस एंड मिनरल—1
दूसरी बार नहीं बढाएंगे समय सीमा
कार्मिक विभाग के अधिकारियों के अनुसार ब्योरा भरने की समय सीमा को 30 सितंबर तक बढाया है। जिससे पहली बार अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा दे रहे कर्मचारियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आए। किसी भी सूरत में अब दूसरी बार ब्योरा भरने की समय सीमा नहीं बढाई जाएगी।
अंतिम तारीख नहीं बढती तो न वेतन बढोतरी होती न पदोन्नति मिलती
सरकार ने ब्योरा देने के लिए 31 अगस्त अंतिम तारीख तय की थी। लेकिन इस समय सीमा में काफी कर्मचारी ब्योरा नहीं भर सके। अगर बुधवार को कार्मिक विभाग समय सीमा नहीं बढाता तो अधीनस्थ कर्मचारियों की वेतन बढोतरी और पदोन्नति पर तलवार लटक जाती। क्योंकि आईएएस,आईपीएस और अन्य राजपत्रित अधिकारियों की भी अचल संपित्त का ब्योरा नहीं देने पर पदोन्नति रोकी गई है।
Published on:
02 Sept 2021 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
