30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरे दिन सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल—राजेश वर्मा को लगाया जयपुर आरटीओ

8 माह में ही हटाया राकेश शर्मा को जयपुर आरटीओ के पद सेभागचंद बधाल का 24 घंटे में ही दूसरा तबादलाएक आरएएस का तबादला निरस्तराज्य सरकार ने किए 7 आरएएस के तबादले

less than 1 minute read
Google source verification


जयपुर।
सरकार ने 33 आरएएस के तबादले करने के बाद शुक्रवार रात को 7 आरएएस अफसरों के तबादले की एक और तबादला सूची जारी कर दी। तबादला सूची में 8 महीने में ही जयपुर आरटीओ को बदल दिया गया है। अब राकेश शर्मा की जगह राजेश वर्मा आरटीओ जयपुर प्रथम होंगे। तबादला सूची में 24 घंटे के भीतर ही भागचंद बधाल को गंगानगर से जयपुर बुला कर आयोजना विभाग में में संयुक्त सचिव के पद पर तैनाती दे दी गई है। कालूराम को भी कुछ ही महीनों में एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर से जयपुर बुला कर आरटीडीसी का कार्यकारी निदेशक बनाया है। संतोष कुमार मीणा का अजमेर के सरवाड उपखंड अधिकारी के पद पर किया गया तबादला निरस्त किया गया है।

इनका यहां हुआ तबादला
हरसहाय मीणा—संयुक्त सचिव समान्य प्रशासन विभाग
राजेश वर्मा—आरटीओ जयपुर प्रथम
राकेश शर्मा—अतिरिक्त आयुक्त—आबकारी जयपुर
भागचंद बधाल—संयुक्त शासन सचिव आयोजना जयपुर
कालूराम—कार्यकारी निदेशक आरटीडीसी
तारामति वैष्णव—एसडीओ सरवाड अजमेर
अरविंद शर्मा—एसडीओ आबूरोड सिरोही