16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोटासरा ने चूरू से चुनाव लड़ने की अटकलों को किया खारिज, कहा- लक्ष्मणगढ़ छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा

पार्टी हाईकमान लक्ष्मणगढ़ मेरी जगह किसी और टिकट देगी तो भी मैं उन्हें जिताने का काम करूंगा

2 min read
Google source verification
3333333.jpg

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के सामने चूरू से चुनाव लड़ने की चल रही अटकलों को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सिरे से खारिज कर दिया है। डोटासरा ने कहा कि मैं लक्ष्मणगढ़ छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा, अगर पार्टी यहां से टिकट देगी तो चुनाव लड़ूंगा लेकिन दूसरी जगह से चुनाव नहीं लडूंगा। डोटासरा ने बुधवार को पीसीसी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि चूरू से चुनाव लड़ने की चर्चाएं निराधार हैं।

लक्ष्मणगढ़ की जनता ने तीन बार विधायक बनाया
डोटासरा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ की जनता ने उन्हें लगातार तीन बार विधायक बनाया है और इसी वजह से आज वो प्रदेशाध्यक्ष हैं, उन्होंने कहा कि मैंने लक्ष्मणगढ़ से टिकट मांगा है लेकिन पार्टी अगर मेरी जगह किसी और को भी टिकट देती है तो मैं उन्हें जिताने का काम करूंगा।

चूरू में इस बार चुनाव जीतेगी कांग्रेस
अपने धुर विरोधी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर हमला बोलते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि चूरू की जनता इस बार राजेंद्रराठौड़ को घर बैठा देगी और वहां पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी।

6 सितंबर को भीलवाड़ा आएंगे खरगे
डोटासरा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 6 सितंबर को भीलवाड़ा आएंगे, जहां पर वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वो भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के नए भवन का शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने कहा कि 6 सितंबर के बाद प्रदेश इलेक्शन कमेटी और उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। उन्होंने प्रत्याशी चयन के सवाल को लेकर कहा कि कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का चयन खुद करती है, हम भाजपा की तरह नहीं है, चुनाव भाजपा लड़ती है लेकिन टिकट आरएसएस तय करता है।इससे पहले पार्टी मुख्यालय में टिकट दावेदारों ने डोटासरा से मिलकर अपनी दावेदारी जताई।

वीडियो देखेंः- मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने भ्रष्टाचार को लेकर दिया बड़ा बयान |Rajasthan CM Ashok Gehlot


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग