31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: ‘कृषि मंत्री पर्ची बदलवाने के लिए प्रयासरत’, किरोड़ीलाल की छापामार कार्रवाई पर डोटासरा का तंज

राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा की खाद-बीज गोदामों पर छापामार कार्रवाईपर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंत्री पर पर्ची बदलवाने का आरोप लगाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

Jun 26, 2025

Govind Singh Dotasara and kirori lal

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस नेता डोटासरा (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक तरफ किसानों को खाद-बीज नहीं मिल रहा है। दूसरी तरफ मंत्री किरोड़ीलाल मीना छापे की कार्रवाई कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लगता है कि कृषि मंत्री शायद खुद के साथ बड़ी पर्ची को बदलवाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज व नगर निकायों के चुनाव समय पर नहीं हो रहे। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के अब तक तबादले नहीं हुए। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के परिवार के सदस्यों ने कांग्रेस से चुनाव लड़ा। वह आज सीकर में आपातकाल के संघर्ष और लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने आई हैं।

बता दें कि पिछले करीब एक महीने से कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा खाद-बीच की कालाबाजारी में जुटे लोगों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले नकली खाद कंपनियों पर छापामार कार्रवाई की, जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया।

खाद-बीच विक्रेताओं में हड़कंप

दूसरे चरण में कृषि मंत्री अब खाद और बीज की काला बाजारी कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इस बीच उन्होंने, हनुमानगढ़ और बीकानेर समेत कई जिलों में छापा मार कार्रवाई की। ऐसे में कालाबाजारी में जुटे लोगों के हड़कंप की स्थिति है। दूसरी तरफ मंत्री नें जांच के आधार पर लाइसेंस निरस्त करने और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

कृषि अधिकारी भी मार रहे छापा

मंत्री की छापेमारी के बाद अब कृषि विभाग के अधिकारी भी सक्रिय हुए हैं। वे भी लगातार जिलों में एक्शन ले रहे हैं। इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कृषि मंत्री पर पलटवार करते हुए पर्ची बदलवाने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के चर्चित IAS का बड़ा दावा, बोले- 80% समय गैर-जरूरी कामों में होता खर्च; सोशल मीडिया पोस्ट वायरल