26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोटासरा बोले, आसाराम को नहीं बख्शा, अब निंबाराम को भी नहीं छोड़ेगे

पेट्रोल-डीजल की दरों में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर किए जा रहे कांग्रेस के आंदोलन का आज समापन हो गया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jul 17, 2021

jaipur

प्रदेश कांग्रेस की ओर से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च किया

राहुल सिंह / जयपुर

पेट्रोल-डीजल की दरों में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर किए जा रहे कांग्रेस के आंदोलन का आज समापन हो गया। आज प्रदेश कांग्रेस की ओर से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च सवेरे 11 बजे के लगभग शुरू हुआ। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में हुए इस पैदल मार्च के बाद एक जनसभा भी की गई। जन सभा के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरएसएस पर जमकर निशाना साधा और ये कहा कि बीवीजी के अधिकारियों से कथित घूस के मामले में आरएसएस के क्षेत्रिय प्रचारक निम्बाराम को भी कांग्रेस सरकार नहीं छोड़ेगी। कांग्रेस सरकार पहले आसाराम का भी इलाज कर चुकी है।जो जो ऐसा काम करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले डोटासरा ने निंबाराम की गिरफतारी की मांग भी उठाई थी जिसको लेकर भाजपा ने भी सरकार को चेतावनी दी थी।

पीसीसी से रवाना हुए नेता और कार्यकर्ता— इससे पहले सभी नेता और कार्यकर्ता पीसीसी मुख्यालय पर एकत्र हुए। इस दौरान जयपुर के सभी विधानसभा इलाकों से नेता, विधायक, चुनाव लड़े प्रत्याशी, पार्षद और पदाधिकारी हाथों में तख्तियों को लेकर और नारेबाजी करते हुए रवाना हुए। कई नेता अपने हाथों में विधानसभा क्षेत्र का नाम लिखा हुआ बैनर और पोस्टर भी लाए थे। पूरे रास्ते नेताओं ने नारे लगाकर महंगाई और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पैदल मार्च के रास्ते में भी होर्डिग और बैनर लगाए गए थे।

हर मोर्चे पर विफल रही केन्द्र सरकार— जन सभा के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार जब से आई है जनता का जीना बेहाल हो गया है। ये सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। अब जनता ने आगामी चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है। डोटासरा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश की जनता पहले से ही परेशान है। उनकी जेब खाली हो चुकी है और उसके बावजूद जनता पर लगातार भार डाला जा रहा है। आम जन मोदी सरकार को कोस रहा है।

ये नेता थे मौजूद
सभा को मंत्री बीडी कल्ला, प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर विधायक मुरारीलाल मीणा, गोपाल मीणा, गणेश घोघरा, कांग्रेस नेता सत्येन्द्र भारदाज, पुष्पेन्द्र भारदाज, मुमताज मसीह, गिर्राज गर्ग, सुरेश चौधरी, कैलाश सोयल, रूपेश कांत व्यास, पवन गोदारा, जसवंत गुर्जर सहित कई नेता और सैंकड़ों कार्यकर्ता थे।मंच संचालन मुख्यालय प्रभारी ललित तूनवाल ने किया।