19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहोश महिला की मौत, दहेज हत्या का मामला दर्ज

कीटनाशक दवा के कारण बेहोश प्रेमपुरा निवासी इन्द्रा (22) पत्नी मुकेश जाट ने हनुमानगढ़ टाउन के जिला चिकित्सालय में सोमवार रात दम तोड़ दिया। 

2 min read
Google source verification

image

Bhola Nath Shukla

May 13, 2015

कीटनाशक दवा के कारण बेहोश प्रेमपुरा निवासी इन्द्रा (22) पत्नी मुकेश जाट ने हनुमानगढ़ टाउन के जिला चिकित्सालय में सोमवार रात दम तोड़ दिया। आरोप है कि अधिक दहेज की मांग पर उसे जबरन कीटनाशक पिलाया गया। इस कारण वह बेहोश हो गई। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद महिला का शव उसके दीनगढ़ निवासी पीहरजनों को सौंप दिया। इससे पहले एक बार पीहर पक्ष के लोगोंं ने इन्द्रा को जबरन कीटनाशी पिलाने का आरोप लगाते हुए उसके पति मुकेशकुमार व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई होने तक शव लेने से इनकार कर दिया मगर पुलिस उप अधीक्षक सत्यपाल सोलंकी की समझाईश के बाद वे शव लेने पर सहमत हो गए।
पुलिस ने इस संबंध में मृतका के पति मुकेश सहित अन्य परिजनों के खिलाफ हत्या के आरोप का मामला दर्ज किया है। इसे संबंध में पहले महिला के मृत्यू पूर्व बयान के आधार पर पति व अन्य के खिलाफ दहेज के लिए हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था जो बाद में हत्या के आरोप मेंं बदला गया है।
पुलिस के अनुसार दीनगढ़ (संगरिया) निवासी इन्द्रा की शादी एक वर्ष पहले प्रेमपुरा निवासी मुकेशकुमार से हुई। शादी के बाद पति व अन्य इन्द्रा को कम दहेज लाने को लेकर परेशान करने लगे। सोमवार शाम को इन्द्रा ससुराल में अचानक बेहोश हो गई। सूचना पर परिजनों ने उसे कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया पर हालत में सुधार नहीं होने पर उसे हनुमानगढ़ रैफर कर दिया गया मगर सोमवार रात्रि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के मामा साहबराम व पीहर पक्ष के अन्य लोगों ने पति मुकेशकुमार सहित उसके काका ससुर इन्द्राज व अन्य पर इन्द्रा को जबरन कीटनाशी दवा पिलाने का आरोप लगाया। पीहरजनों के अनुसार कीटनाशी के कारण इन्द्रा की मौत हो गई।

परिजनों में आक्रोश
सोमवार रात हनुमानगढ़ टाउन के जिला चिकित्सालय में जैसे ही इन्द्रा की मौत की खबर मिली तो पीहरपक्ष के लोगों में रोष फैल गया। उन्होंने इन्द्रा के पति मुकेश सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई। पुलिस उप अधीक्षक सत्यपाल सोलंकी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है। जांच में दोषी पाए जाने पर गिरफ्तारी की जाएगी।

लापरवाही का आरोप
इन्द्रा के मामा साहबराम ने बताया कि वह तथा अन्य पीलीबंगा थाने से सूचना मिलने पर सोमवार सुबह थाने पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने उनको बेवजह दो घंटे थाने में बिठाकर रखा। उनको दो घंटे बाद प्रेमपुरा से इन्द्रा को लाने की बात कही गई। पीहर पक्ष का आरोप है कि पुलिस समय रहते उनको प्रेमपुरा भेज देती तो संभवत: इन्द्रा की जान बच जाती। मगर पुलिस ने उसे गांव से उपचार के लिए पीलीबंगा लाने में दो घंटे देरी करवाई। इससे उसकी हालत अधिक बिगड़ गई।