कीटनाशक दवा के कारण बेहोश प्रेमपुरा निवासी इन्द्रा (22) पत्नी मुकेश जाट ने हनुमानगढ़ टाउन के जिला चिकित्सालय में सोमवार रात दम तोड़ दिया। आरोप है कि अधिक दहेज की मांग पर उसे जबरन कीटनाशक पिलाया गया। इस कारण वह बेहोश हो गई। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद महिला का शव उसके दीनगढ़ निवासी पीहरजनों को सौंप दिया। इससे पहले एक बार पीहर पक्ष के लोगोंं ने इन्द्रा को जबरन कीटनाशी पिलाने का आरोप लगाते हुए उसके पति मुकेशकुमार व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई होने तक शव लेने से इनकार कर दिया मगर पुलिस उप अधीक्षक सत्यपाल सोलंकी की समझाईश के बाद वे शव लेने पर सहमत हो गए।