
जयपुर के डॉ अक्षय ने परीक्षा में हासिल किया पहला स्थान
जयपुर
जयपुर के डॉ अक्षय शेखावत ( Dr. Akshay Shekhawat ) ने अखिल भारतीय स्तर की डीएम कॉर्डियोलॉजी प्रवेश परीक्षा ( All India level DM Cordiology entrance examination ) में राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि अखिल भारतीय स्तर पर डॉ अक्षय ने 26 वींं रैंक हासिल करके राज्य का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ( National Board of Education ) यानि एनबीई की ओर से किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में डॉ अक्षय ने प्रवेश परीक्षा में 7 वां स्थान हासिल करके एसएमएस हॉस्पिटल से अपनी एमडी जनरल मेडिसिन की उपाधि पूरी की थी। सृजनात्मक एवं अन्य खेलकूद गतिविधियों में रूचि रखने वाले शेखावत के पिता डॉ एसपीएस शेखावत राजस्थान विश्वविद्यालय के सिंडीकेट सदस्य और विधि विभाग के विभागाध्यक्ष रहने के साथ ही संकाय के डीन के महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं। डीएम कॉर्डियोलॉजी में कॉलेज आवंटन के लिए लिए एमसीसी की ओर से अक्टूबर के पहले सप्ताह में कांउसलिंग होना प्रस्तावित है।
Published on:
28 Sept 2020 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
