21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के डॉ अक्षय ने परीक्षा में हासिल किया पहला स्थान

जयपुर के डॉ अक्षय शेखावत ( Dr. Akshay Shekhawat ) ने अखिल भारतीय स्तर की डीएम कॉर्डियोलॉजी प्रवेश परीक्षा ( All India level DM Cordiology entrance examination ) में राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया है

less than 1 minute read
Google source verification
Dr. Akshay of Jaipur secured the first position in the examination

जयपुर के डॉ अक्षय ने परीक्षा में हासिल किया पहला स्थान

जयपुर
जयपुर के डॉ अक्षय शेखावत ( Dr. Akshay Shekhawat ) ने अखिल भारतीय स्तर की डीएम कॉर्डियोलॉजी प्रवेश परीक्षा ( All India level DM Cordiology entrance examination ) में राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि अखिल भारतीय स्तर पर डॉ अक्षय ने 26 वींं रैंक हासिल करके राज्य का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ( National Board of Education ) यानि एनबीई की ओर से किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में डॉ अक्षय ने प्रवेश परीक्षा में 7 वां स्थान हासिल करके एसएमएस हॉस्पिटल से अपनी एमडी जनरल मेडिसिन की उपाधि पूरी की थी। सृजनात्मक एवं अन्य खेलकूद गतिविधियों में रूचि रखने वाले शेखावत के पिता डॉ एसपीएस शेखावत राजस्थान विश्वविद्यालय के सिंडीकेट सदस्य और विधि विभाग के विभागाध्यक्ष रहने के साथ ही संकाय के डीन के महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं। डीएम कॉर्डियोलॉजी में कॉलेज आवंटन के लिए लिए एमसीसी की ओर से अक्टूबर के पहले सप्ताह में कांउसलिंग होना प्रस्तावित है।