
कोटपूतली/ पत्रिका। यहां राजकीय एलबीएस महाविद्यालय में शनिवार रात कुछ छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने का प्रयास किया। छात्र महाविद्यालय के गेट संख्या दो का ताला तोड़कर परिसर में घुस गए। महाविद्यालय के चौकीदार व अन्य कार्मिकों ने प्रतिमा लगाने का विरोध किया तो छात्रों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. उर्मिल महलावत ने बताया कि छात्र दरवाजे का ताला तोडकर महाविद्यालय परिसर में घुस गए। छात्र पिकअप में प्रतिमा को लोड कर पहुंचे थे। उन्होंने क्रेन की सहायता से प्रतिमा को विज्ञान भवन के सामने स्थापित करने का प्रयास किया। सुरक्षा कर्मियों को इसकी भनक लगने पर उन्होंने प्रतिमा लगाने का विरोध किया। इस दौरान छात्रों ने सुरक्षा कर्मियों के अभद्र व्यवहार किया। छात्रों ने प्रतिमा लगाने के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी।
प्रतिमा छोड़कर फरार हुए आरोपी
इस पर छात्र प्रतिमा वहीं छोड़कर फरार हो गए। सुबह कॉलेज प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पुलिस को घटना से अवगत कराया। इस पर पुलिस ने मौक पर पहुंचकर कॉलेज प्रशासन के सहयोग से प्रतिमा को विज्ञान भवन में सुरक्षित रखवाया। प्राचार्य की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ जबरन कॉलेज में घुसकर प्रतिमा लगाने के प्रयास करने का मामर्ला दर्ज किया है। थाना प्रभारी मांगे लाल यादव ने पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Published on:
04 Jul 2023 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
