25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुजुर्ग डॉक्टर का गला दबाया, सिर फोड़ा और बाथरूम में किया बंद, हालत नाजुक

वैशाली नगर में डॉक्टर के यहां लूट: विरोध करने पर मारपीट कर गला दबाया, सिर फोड़ा फिर बाथरूम में बंद किया, लाखों रुपए कीमत के जेवर ले गए, रसोई में काम कर रही नौकरानी को लुटेरे गए, तब वारदात का पता चला

2 min read
Google source verification
dr iqbal bharti

बुजुर्ग डॉक्टर का गला दबाया, सिर फोड़ा और बाथरूम में किया बंद, हालत नाजुक

जयपुर. वैशाली नगर की पॉश कॉलोनी हनुमान नगर विस्तार में डॉ. मो. इकबाल भारती को घर में घुसे लुटेरों ने बंधक बनाकर लाखों रुपए कीमत के जेवर लूट लिए। 62 वर्षीय डॉ. भारती ने लुटेरों का विरोध किया। लेकिन लुटेरों ने डॉ. भारती से मारपीट कर गला दबा दिया और सिर फोड़ कर बेहोशी की हालत में उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया।

फिर पहली मंजिल पर पहुंचे और उसी कमरे का ताला खोला, जिसकी अलमारियों में जेवर, रुपए व अन्य कीमती सामान रखा था। लुटेरों ने अलमारी भी चाबी से खोली। लुटेरे घर से निकल रहे थे, तब रसोई में आटा लगा रही नौकरानी ने उनको देखा। उनके पीछे नीचे उतरकर आई तो फर्श पर टूटे हुए गमले पड़े थे। डॉ. भारती बाथरूम में बंद थे, जिनकी आवाज सुनकर बाहर से गेट खोला।

लहूलुहान डॉ. भारती व नौकरानी की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां आ गए और घायल डॉ. भारती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत होने पर एसएमएस अस्पताल भेज दिया। अनु कई वर्ष पहले भी डॉ. भारती परिवार के घर काम कर चुकी थी।

डीसीपी वंदिता राणा ने बताया कि लूट की वारदात डॉ. भारती के घर एक वर्ष पहले काम करने वाली नेपाली नौकरानी अनु और उसके तीन साथियों ने की। सोमवार दोपहर 2 बजे अनु अपने साथियों के साथ डॉ. भातरी के घर पहुंची। भूतल पर डॉ. भारती अपने ऑफिस में बैठे थे। परिचित होने पर अनु को घर का दरवाजा खोल दिया। तभी पीछे से नौकरानी अनु के साथी भी घर में घुस गए और डॉ. भारती को बंधक बनाने का प्रयास किया। विरोध करने पर लुटेरों ने डॉ. भारती का गला दबा दिया।

डंडे से सिर फोड़ दिया और मारपीट की। उनके गुप्तांग भी दबा दिए। बेहोशी की हालत में घसीटकर बाथरूम में बंद दिया। घर से कीमती सामान समेटने के बाद लुटेरे 15 मिनट बाद दोपहर 2.15 बजे घर से भाग गए। पुलिस डॉ. भारती के घर व आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से नौकरानी अनु के साथ आने वाले लुटेरों की पहचान करने में जुटी है। उनकी तलाश में नाकाबंदी करवाई।