
जयपुर। जयपुर के वरिष्ठ होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. कमलेंद्र त्यागी को पिछले दिनों होम्योपैथी सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ. त्यागी को यह सम्मान डॉ. संपत कुमार जैन की पुण्य स्मृति में होम्योपैथी कैमिस्ट एसोसिएशन की ओर से मानव सेवा के लिए कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिया। इस अवसर भारत सरकार के राष्ट्रीय आयोग होम्योपैथी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. तारकेश्वर जैन, होम्योपैथी कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रवींद्र जैन आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर डॉ. तारकेश्वर जैन ने कहा कि होम्योपैथी दुनियाभर में प्रयोग होने वाली दूसरी सबसे बड़ी चिकित्सा पैथी है। इसमें कम खर्च में बेहतर इलाज मिलता है। डॉ. कमलेंद्र त्यागी ने सम्मान के लिए होम्योपैथी कैमिस्ट एसोसिएशन को धन्यवाद दिया है।
Published on:
25 Apr 2023 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
