27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dr Kirodi Lal Meena : सांसद के धरने पर पुलिस का एक्शन- जमकर हुआ हंगामा, फिर हो गया कुछ ऐसा

Police Action against MP Dr Kirodi Lal Meena protest dharna : ना सांसद, ना सरकार 'टस-से-मस'... दूसरे दिन भी सड़क पर गुज़री रात, एफआईआर दर्ज नहीं होने पर जारी है गतिरोध

3 min read
Google source verification
Dr Kirodi Lal Meena protest dharna against JJM Corruption Gehlot Gov

जयपुर।

राज्यसभा में भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का जयपुर के अशोक नगर पुलिस थाने के बाहर बेमियादी धरने का आज तीसरा दिन रहा। लेकिन आज सुबह होते ही माहौल तब एकाएक गरमा गया जब सांसद को धरना स्थल से हटाने के लिए पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। सांसद को गिरफ्तार करने और धरने ख़त्म करने के इरादे से पहुंची पुलिस की सांसद के साथ काफी देर तक बहस हुई। आखिर में पुलिस ने सांसद और उनके साथ अन्य समर्थकों को हिरासत में ले लिया।


इस बीच अशोक नगर थाना परिसर छावनी में तब्दील नज़र आया। बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात दिखा। पुलिस के आला अफसरों ने सांसद को धरना ख़त्म करने का पुरज़ोर आग्रह किया, लेकिन सांसद नहीं माने और धरना जारी रखने पर ही अड़े रहे।

गौरतलब है कि सांसद मीणा जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी और जलदाय विभाग के एक आईएएस अफसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक़ सांसद किरोड़ी आज सुबह जब नहाने के लिए रवाना हुए, तभी पुलिस ने मौक़ा देखकर धरना स्थल को चारों तरफ से घेर लिया। वहां आस-पास खड़ी समर्थकों की गाड़ियों को क्रेन से हटा दिया गया। इसके बाद सांसद और पुलिस के बीच जमकर बहस हुई।

इमरजेंसी जैसे हालात बना रही सरकार: सांसद मीणा
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत में पुलिस पर अत्याचार करने और जबरन धरने से उठाने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैं शान्ति से आंदोलन कर रहा हूं। लेकिन गहलोत सरकार की पुलिस मुझे गिरफ्तार करना चाह रही है। सरकार यहां इमरजेंसी जैसे हालात बनाएं रही है।'

'पुलिस नहीं लिख रही घपले की रिपोर्ट'
सांसद किरोड़ी ने कहा, 'अशोक नगर थाने में तीसरे दिन धरना स्थल पर पुलिस गिरफ्तार करना चाहती है। मुखिया जी की पुलिस जल जीवन मिशन की ठेकों में 20 हजार करोड़ के घपले की रिपोर्ट नहीं लिख रही है। गहलोत जी हर शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने का दावा करते हैं, फिर ये क्या है?''

'मामला झूठा निकले तो हम पर हो केस'
सांसद मीणा ने कहा, 'एफआईआर दर्ज कर जांच करा लो, मामला झूठा पाया जाए तो हम पर केस कर दो। साढ़े 4 साल में भ्रष्टाचार का तांडव हुआ, आप पाक साफ हैं तो एफआईआर दर्ज करो, इस मामले में डर क्यों लग रहा हैं' ?

लगातार दूसरी रात भी सड़क पर सांसद

डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने लगातार दूसरे दिन बुधवार की रात भी सड़क पर ही गुज़ारी। सांसद कुछ लोगों के साथ पुलिस थाने के बाहर ही डेरा डालकर बैठे हुए हैं। उनका भोजन भी घर से धरना स्थल पर ही पहुंच रहा है। सांसद किरोड़ी ने अपने एक ताज़ा बयान में फिर कहा है कि जब तक मंत्री और अफसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती है तब तक उनका पड़ाव जारी रहेगा।

समर्थन देकर लौट रहे साथी नेता
संसद किरोड़ी लाल मीणा से धरना स्थल पर मिलकर उन्हें समर्थन देने का सिलसिला जारी है। अब तक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कुछ अन्य भाजपा नेता किरोड़ी से मिलने पहुंच चुके हैं। उनके द्वारा गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों का समर्थन भी कर चुके हैं। लेकिन ये सभी नेता समर्थन और मीडिया में प्रतिक्रिया देकर रवाना हो रहे हैं। जबकि सांसद किरोड़ी धरना स्थल पर ही दिन गुज़ार रहे हैं।

क्यों नहीं दर्ज हो रही एफआईआर? सरकार मौन
सांसद के आरोपों पर भी पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर सरकार भी सांसद के धरने पर मौन बनी बैठी है। सांसद को मनाने और आश्वस्त करने की दिशा में भी सरकार ज़्यादा प्रयास करती नज़र नहीं आ रही है। पुलिस के आला अफसर ज़रूर सांसद को धरना ख़त्म करने का आग्रह कर चुके हैं, लेकिन सरकार का कोई मंत्री या वरिष्ठ नेता ऐसी कवायद करता नहीं दिखा। इधर जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी हालांकि पहले ही आरोपों को नकारते हुए सांसद पर मानहानि मुकदमा करने को लेकर चेता चुके हैं।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग