जेके लोन अस्पताल के डॉक्टर रमेश चौधरी को फैलोशिप से सम्मानित किया गया है।
जयपुर। जेके लोन अस्पताल के डॉक्टर रमेश चौधरी को फैलोशिप से सम्मानित किया गया है। कोलकाता में नियोकॉन 2022 में उद्घाटन समारोह के दौरान उन्हें यह सम्मान दिया गया है। समारोह में बेलूर मठ स्वामी सुवीरानंद (वैश्विक रामकृष्ण मिशन के मानद महासचिव), प्रो सिद्धार्थ रामजी (अध्यक्ष एनएनएफआई) और प्रो प्रवीण कुमार (निर्वाचित अध्यक्ष एनएनएफआई) ने डॉ रमेश चौधरी को एफएनएनएफ प्रदान किया।
नवजात शिशु के स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर डॉ रमेश चौधरी को अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बता दें, जेके लोन अस्पताल के डॉक्टर रमेश चौधरी ने नवजात के पुनर्जीवन पर कार्य किया है। राजस्थान में 60 से ज्यादा वर्कशॉप के माध्यम से उन्होंने लोगों को प्रशिक्षित किया। जिसमें बताया कि किस तरीके से नवजात जब पैदा होता है तब उसे सांसे दी जाती है। प्रदेश में करीब एक हजार लोगों को यह प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही कई अस्पतालों में स्टॉफ को इसके लिए प्रशिक्षित किया। जिसके आधार पर डॉ रमेश चौधरी को इस अवार्ड के लिए चयन किया गया था। देशभर में तीन चिकित्सकों को यह फैलोशिप सम्मान दिया गया है। जिसमें आसाम से डॉ रीता बोहरा, तमिलनाडू से डॉ हेमा चंद्र मोहन और राजस्थान से डॉ रमेश चौधरी को सम्मानित किया गया है।