scriptमहिला से छेड़छाड़ के आरोप में हटाए गए डॉक्टर राणावत फिर बने एसएमएस अस्पताल के डिप्टी सुप्रीडेंट | Dr. Ranaut again became deputy superintendent of SMS Hospital | Patrika News
जयपुर

महिला से छेड़छाड़ के आरोप में हटाए गए डॉक्टर राणावत फिर बने एसएमएस अस्पताल के डिप्टी सुप्रीडेंट

महिला उत्पीड़न के मामले में फंसे डॉ एसएस राणावत को एसएमएस अस्पताल में लगाया है।

जयपुरDec 31, 2022 / 05:22 pm

Manish Chaturvedi

महिला से छेड़छाड़ के आरोप में हटाए गए डॉक्टर राणावत फिर बने एसएमएस अस्पताल के डिप्टी सुप्रीडेंट

महिला से छेड़छाड़ के आरोप में हटाए गए डॉक्टर राणावत फिर बने एसएमएस अस्पताल के डिप्टी सुप्रीडेंट

जयपुर। महिला उत्पीड़न के मामले में फंसे डॉ एसएस राणावत को एसएमएस अस्पताल में लगाया है। डॉ राणावत को एसएमएस अस्पताल में वापस डिप्टी सुप्रीडेंट के पद पर लगाया गया है। डॉ राणावत को पिछले साल महिला उत्पीड़न मामले में पिछले साल जयपुरिया हॉस्पिटल के पूर्व सुप्रीडेंट के पद से हटाया गया था। इसके बाद मामले की जांच की गई। लेकिन जांच की रिपोर्ट आने के बाद उसे अब तक सार्वजनिक नहीं किया। पिछले साल एक अक्टूबर को जयपुरिया हॉस्पिटल की एक कनिष्ठ सहायक ने छेड़छाड़ और उत्पीड़न के मामले की शिकायत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को की थी। इस मामले में उस समय बजाज नगर थाने में भी मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद राणावत को पदों से हटा दिया गया था।

डॉक्टर राणावत को पिछले साल महिला उत्पीड़न मामले के बाद सरकार ने राजस्थान मेडिकल कौंसिल के रजिस्ट्रार पद से भी हटा दिया है। इसके अलावा उन्हें सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के उपाधीक्षक पद से भी हटाया गया था। आज वापस उन्हें उसी पद पर दोबारा लगाया गया है। वहीं डॉ राणावत पर सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में दवाईयों की खरीद में 5 करोड़ रुपए के घोटाले करने के आरोप भी लगे थे।

https://youtu.be/3Os4PE-iivY

Hindi News / Jaipur / महिला से छेड़छाड़ के आरोप में हटाए गए डॉक्टर राणावत फिर बने एसएमएस अस्पताल के डिप्टी सुप्रीडेंट

ट्रेंडिंग वीडियो