23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dr Shatrughan Panjwani का तैल चित्र बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित

— इंदौर के डॉ पंजवानी की कोरोना के मरीजों को बचाते हुए हुई मौत— जयपुर के चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने बनाया तैल चित्र— चित्र बनाकर डॉ पंजवानी को अर्पित की श्रद्धांजलि

less than 1 minute read
Google source verification
Dr Shatrughan Panjwani Indore Corona Virus Positive Jaipur

Chandra Prakash Gupta

सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर

देश भर कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव की संख्या बढ रही है। लेकिन देश के चिकित्सकों की लगन और लगातार सेवा से पॉजिटिव नेगेटिव में भी बदल रहे है। इस दौरान मरीजों का ईलाज करते हुए इंदौर के एक चिकित्सक की मौत हो गई। इंदौर ( Indore ) के 62 वर्षीय डॉ शत्रुघन पंजवानी ( Shatrughan Panjwani ) की गुरुवार को कोरोना संक्रमण ( corona positive ) से मौत हो गई थी। पंजवानी के साहस और कर्तव्यनिष्ठा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जयपुर के चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ( chandra prakash gupta ) तैल चित्र बनाया है। गुप्ता ने चिकित्सक को शहीद मानकर देशभक्त का नाम दिया है।

चित्रकार चंद्रप्रकाश ने बताया कि वह अब तक शहीदों के तैल चित्र बना रहे हैं। इस कोरोना महामारी के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी भी शहीदों की श्रेणी में आते हैं। इसलिए मैं बस अपने दायित्व का निर्वाह कर रहा हूँ। इस तैल चित्र को जल्द ही लॉक डाउन ( corona lockdown ) के बाद चिकित्सक के परिवार को भेंट करूंगा।

गौरतलब है कि गुप्ता पिछले 20 वर्षो से अनवरत रूप से राजस्थान के शहीदों के तैल चित्र तैयार करके शहीद के परिवार को भेंट करने उनके गांव, ढाणी पहुंचते हैं। गुप्ता अब तक 270 तैल चित्र भेंट कर चुके हैं।