
जयपुर. महापुरा निवासी और केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात में कार्यरत डॉ. सुभाष कुमार को धनवंतरि सम्मान-2022 से सम्मानित किया गया है। डॉ. कुमार को यह सम्मान उनके स्वास्थ्य संचार के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए जयपुर के एक्यूप्रेशर सेवा समिति की ओर से धनवंतरि दिवस के पूर्व संध्या पर दिया गया है।
डॉ. कुमार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात में सेंटर फॉर सोसायटी डेवलेपमेंट, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। इससे पहले डॉ. कुमार जयपुर के मणिपाल विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
डॉ. सुभाष कुमार पिछले डेढ़ दशक से शिक्षण के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। कोरोना काल में हैल्थ से जुड़े इनके कई रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय स्तर के जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। आदिवासियों की सेहत को लेकर भी काम कर रहे हैं। डॉ. कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए स्वामी विवेकानंद सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Published on:
23 Oct 2022 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
