23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राइम वॉलीबॉल लीग से जुड़े जयपुर के डॉ. उत्कर्ष कुलश्रेष्ठ, हेड फ़िज़ियो की मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

प्राइम वॉलीबॉल लीग को लेकर डॉ उत्कर्ष कुलश्रेष्ठ उत्साहित नज़र आ रहे हैं। वे कहते हैं कि चैम्पियन टीम के साथ जुड़ना जितनी ख़ुशी और गौरव की बात है, उतना ही आगे की डगर चुनौतियों भरी भी है।

2 min read
Google source verification
Dr Utkarsh Kulshreshtha Head Physio of Kolkata Thunderbolts PVL

जयपुर।


जयपुर के रहने वाले इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. उत्कर्ष कुलश्रेष्ठ को प्राइम वॉलीबॉल लीग की 'कोलकाता थण्डरबोल्ट्स' टीम का हेड फ़िज़ियो चुना गया है। वे चार फरवरी से शुरू हो रहे प्राइम वॉलीबॉल लीग में इस टीम के साथ डगआउट में बैठे दिखाई देंगे। ख़ास बात ये है कि डॉ कुलश्रेष्ठ को कोलकाता की उस टीम को बतौर हेड फ़िज़ियो सेवाएं देने का मौक़ा मिला है, जो पहली लीग की चैम्पियन रह चुकी है।

इधर, लीग को लेकर डॉ उत्कर्ष कुलश्रेष्ठ उत्साहित नज़र आ रहे हैं। वे कहते हैं कि चैम्पियन टीम के साथ जुड़ना जितनी ख़ुशी और गौरव की बात है, उतना ही आगे की डगर चुनौतियों भरी भी है। उन्होंने कहा कि हेड फ़िज़ियो का पद मिलने के बाद से ही वे टीम के खिलाड़ियों के अब तक की फिटनेस से जुड़े विभिन्न पहलुओं का अध्ययन और आंकलन कर रहे हैं। हर एक खिलाड़ी की फिटनेस पर बारीकी से काम किया जा रहा है।

फिटनेस लेवल हाई रखना चुनौती

डॉ उत्कर्ष ने कहा कि हर खेल की तरह वॉलीबॉल खेल में भी खिलाड़ियों का फिट रहना बेहद ज़रूरी होता है। वहीं चैम्पियनशिप के पैमाने के लिहाज़ से फिटनेस का लेवल भी बढ़ता रहता है। ऐसे में प्राइम वॉलीबॉल लीग में पूर्व चैम्पियन टीम के खिलाड़ियों का फिटनेस हाई लेवल पर रखना चुनौतियों से कम नहीं है।

आसान नहीं रहा चयन

डॉ उत्कर्ष ने बताया कि पूर्व चैंपियन कोलकाता टीम के हेड फ़िज़ियो बनने का सफर आसान नहीं रहा। इस महत्वपूर्ण पद के लिए देश के अन्य वरिष्ठ फ़िज़ियो भी दौड़ में थे। लेकिन पूर्व के अनुभव और करियर के आधार पर उन्हें ये मौक़ा मिल गया।

4 फरवरी से लीग, फाइनल कोच्चि में

प्राइम वॉलीबॉल लीग का दूसरा सीज़न 4 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। मुकाबले इस बार बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चि में खेले जाएंगे। लीग में कालीकट हीरोज, कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स, अहमदाबाद डिफेंडर्स, हैदराबाद ब्लैकहॉक्स, चेन्नई ब्लिट्ज, बेंगलुरु टॉरपीडोस, कोलकाता थण्डरबोल्ट्स के साथ ही एक नई टीम मुम्बई मीटियोर भी मैदान में उतरेगी।फाइनल मुकाबला कोच्चि में खेला जाएगा।

कई खिलाड़ियों को दे चुके सेवाएं

डॉ. उत्कर्ष एक जाने-माने इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फ़िज़ियोथेरेपिस्ट हैं और जयपुर स्थित “Rehabit” के फाउंडर-डायरेक्टर और चीफ फ़िज़ियोथेरेपिस्ट भी हैं। इससे पहले वे वॉलीबॉल खिलाड़ी लवमीत कटारिया के साथ ही क्रिकेट खिलाड़ियों को फिजियोथेरेपी की सेवाएं दे चुके हैं। इनमें पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ पंकज सिंह, कमलेश नागरकोटी, ऋतुराज सिंह, अभिजीत तोमर समेत कई क्रिकेटर शामिल हैं। जयपुर दौरे के दौरान भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को भी फिजियोथेरेपी से फिट रखने में सहयोग किया है।

डॉ. उत्कर्ष मालदीव की नेशनल वॉलीबॉल टीम के फिजियो भी हैं और मालदीव में भी उन्होंने कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों को ट्रीट किया है। मालदीव के स्पोर्ट्स मिनिस्टर ने उन्हें “बेस्ट इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फिजियो अवार्ड” से भी सम्मानित किया है। मालदीव वॉलीबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा भी उनको विशिष्ट परफॉरमेंस के लिए विशेष सराहना प्राप्त हुई है।