24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून से पहले होगी नालों की सफाई, कलक्टर ने कहा- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

मानसून के आने से पहले जयपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
मानसून से पहले होगी नालों की सफाई, कलक्टर ने कहा- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

मानसून से पहले होगी नालों की सफाई, कलक्टर ने कहा- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

जयपुर। मानसून के आने से पहले जयपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बाढ़ बचाव एवं नियंत्रण कार्य को लेकरमीटिंग ली। उन्होंने कहा कि नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर क्षेत्र के जल भराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए। जयपुर शहर एवं सभी नगरपालिकाओं में नालों एवं सीवर लाइन की साफ-सफाई के कार्य को मानसून से पहले पूर्ण कर लिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि नालों की सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के दौरान पेयजल की लाइन में बरसात का पानी नहीं आए। इसके लिये ऐसी लाइनों को भी दुरुस्त करवाया जाए।

कलक्टर ने बैठक में नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज के अधिकारियों को 15 जून से बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को मानसून से पूर्ण ढीले तारों को कसने, झुके हुए बिजली के पोलों को सीधा करने, खुले फीडरों बंद करने, खुले तारों को दुरुस्त करने एवं जमीन पर स्थित ट्रांसफार्मरों को ऊपर रखने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने कहा कि नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में जो मकान जर्जर अवस्था में है उन्हें चिन्हित कर लिया जाए एवं उन्हें मानसून सत्र से पूर्व खाली कराया जाए। उन्होंने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को सभी बांधों एवं एनीकट की जांच, मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिवृष्टि होने पर भूमि कटाव और जलभराव से निपटने एवं रेस्क्यू ऑपरेशन्स के लिए आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता रखी जाए।

जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने यहां बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर ले एवं उन पर पूरी जानकारी रखने वाले अधिकारियों को ही नियुक्त किया जाए। उन्होंने चिकित्सा विभाग, रसद विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिविल डिफेंस, पुलिस, एसडीआरएफ, सेना, वन विभाग, नगर निगम, जेडीए एवं अन्य कई विभागों के अधिकारियों को भी मानसून के दौरान आवश्यकता होने पर राहत कार्यों के सम्बन्ध में निर्देश दिए।