13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो मीटर ऊंची उठेगी द्रव्यवती नदी की रपट, आवाजाही होगी सुगम

दुर्गापुरा को मानसरोवर से जोड़ने वाली रपट को जेडीए ऊंचा करने जा रहा है। माना जा रहा है कि अगले माह से काम शुरू हो जाएगा और अगले वर्ष मार्च तक जेडीए इस काम को पूरा कर देगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। दुर्गापुरा से मानसरोवर को जोडऩे वाली द्रव्यवती नदी को जेडीए ऊंचा करेगा। इसक मानसून के दौरान पानी रपट के ऊपर से नहीं निकलेगा और वाहनों की आवाजाही भी सुचारू रहेगी। जेडीए ने इस प्रोजेक्ट को लेकर काम शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट पर जेडीए छह करोड़ रुपए खर्च करेगा।
जेडीए अधिकारियों की मानें तो अभी रपट की ऊंचाई 2.5 मीटर है। इसको दो मीटर और ऊंचा किया जाएगा। इससे करीब रपट की ऊंचाई 4.5 मीटर ऊंची हो जाएगी। इस रपट के 80 मीटर तक आरसीसी के ब्लॉक लगाकर ऊंचाई को बढ़ाया जाएगा।

खास-खास
-जेडीए जल्द टेंडर जारी करेगा। माना जा रहा है कि सितंबर तक प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।
-मार्च, 2025 तक जेडीए पुलिया का काम पूरा करने का दावा कर रहा है।
-50 हजार वाहन रोजाना निकलते हैं इस पुलिया से

मुख्यमंत्री के दौरे के बाद सक्रिय हुआ जेडीए
बीते दिनों मुख्यंत्री भजनलाल शर्मा भी इस रपट पर पहुंचे थे। उसके बाद उन्होंने जेडीए अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत ने भी यहां पहुंचकर रपट को ऊंचा करने के निर्देश दिए थे।