13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान : DRDO ने किया ‘पिनाका-ईआर’ रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण, जानें क्या है खासियतें?

राजस्थान के जैसलमेर से डीआरडीओ ने किया 'पिनाका-ईआर' रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण, एडवांस नेवीगेशन व कंट्रोल सिस्टम से है लैस

less than 1 minute read
Google source verification
drdo tested pinaka er multi barrel rocket launcher system successfully

जैसलमेर।

राजस्थान के जैसलमेर स्थित पोखरण रेंज में डीआरडीओ ने आज पिनाका-ईआर रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया। एडवांस नेवीगेशन व कंट्रोल सिस्टम से लैस पिनाका मिसाइल अब सेना में एक दशक से सेवा दे रहे पिनाका की जगह लेगा।

दरअसल, डीआरडीओ ने पिनाका रॉकेट लॉन्चर प्रणाली की क्षमता को बढ़ाते हुए इसके उन्नत संस्करण पिनाका-ईआर (विस्तारित रेंज) का सफल परीक्षण किया है। इसके साथ ही पोखरण रेंज पर हुए इस मल्टी बैरल रॉकेट लांचर सिस्टम का परीक्षण पूरा हुआ।

डीआरडीओ ने इसे पुणे की आयुध अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एआरडीई) व हाई एनर्जी मैटेरियल रिसर्च लेबोरेटरी (एचईएमआरएल) के साथ मिलकर डिजाइन किया है। इस तकनीक को भारतीय उद्योग क्षेत्र को हस्तांतरित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पिनाका- ईआर पिछले एक दशक से सेना में सेवा दे रही पिनाका का उन्नत संस्करण है। इस प्रणाली को नई टेक्नोलॉजी के साथ उभरती आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।